जशपुरनगर। संकल्प शिक्षण संस्थान, कुनकुरी में बुधवार को कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की पालक प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता सिंह उपस्थित रहीं।साथ ही अन्य पालक तथा विद्यार्थी भी इस अवसर पर विद्यालय के सभागार में उपस्थित रहे।विद्यालय के प्राचार्य वाई. आर. कैवर्त ने स्वागत उद्बोधन दिया।कक्षा 9 वीं नें कुमारी आर्या पैंकरा ने 97.5 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान,रत्नेश प्रधान ने 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा इशांत खलखो ने 96.5 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा 9 वीं के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।कक्षा 11 वीं में गणित संकाय के विद्यार्थी शिवम सिंह ने 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान,इसी संकाय से कुमारी अनिशा एक्का ने 92.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा जीव विज्ञान संकाय की छात्रा कुमारी वृंदा यादव ने 86.4 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा 11 वीं के 74 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।इस अवसर पर प्रावीण्य सूची में आने वाले सभी बच्चों को ट्रॉफी,प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये गए।मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अनिता सिंह ने सभी सफल बच्चों और शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के कोचिंग शिक्षकों ने भी अपना परिचय अभिभावकों को दिया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के व्याख्याता अरविंद कुमार मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन व्याख्याता नवनीत रमन नारंग ने किया।
