Site icon Groundzeronews

*नन्हे बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ देव पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित,मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित*

InShot 20250325 204736677

जशपुरनगर। यहां के देव पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित भव्य समारोह में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की उपस्थिति में परिणामों की घोषणा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ गीतांजलि तिवारी उपस्थित रहीं, जिन्होंने विद्यार्थियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ हुआ। नर्सरी ,एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों ने शानदार नृत्य और स्किट की प्रस्तुति दी। इसके बाद विद्यालय के शिक्षकों द्वारा परीक्षा परिणामों की घोषणा करते हुए बताया गया कि इस वर्ष का परीक्षा परिणाम बेहद शानदार रहा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर उत्कृष्ट अंक अर्जित किए हैं, जिससे विद्यालय का गौरव बढ़ा है।

*शिक्षकों और अभिभावकों ने जताई खुशी*

विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा ने कहा कि विद्यालय का उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेहनत और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव प्राचार्य जयंती सिन्हा ने विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैं और उनकी सफलता समाज के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। उन्होंने विद्यार्थियों को आगे भी इसी लगन और मेहनत के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

*दिए गए स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र*

कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय की एकेडमिक प्राचार्य गार्गी चटर्जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का यह सफर मेहनत और लगन के बल पर ही जारी रखा जा सकता है।0इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, अभिभावकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन ने परीक्षा में सफल हुए सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

Exit mobile version