Jashpur
*नन्हे बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ देव पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित,मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित*
Published
4 weeks agoon

जशपुरनगर। यहां के देव पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित भव्य समारोह में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की उपस्थिति में परिणामों की घोषणा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ गीतांजलि तिवारी उपस्थित रहीं, जिन्होंने विद्यार्थियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ हुआ। नर्सरी ,एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों ने शानदार नृत्य और स्किट की प्रस्तुति दी। इसके बाद विद्यालय के शिक्षकों द्वारा परीक्षा परिणामों की घोषणा करते हुए बताया गया कि इस वर्ष का परीक्षा परिणाम बेहद शानदार रहा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर उत्कृष्ट अंक अर्जित किए हैं, जिससे विद्यालय का गौरव बढ़ा है।
*शिक्षकों और अभिभावकों ने जताई खुशी*
विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा ने कहा कि विद्यालय का उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेहनत और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव प्राचार्य जयंती सिन्हा ने विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैं और उनकी सफलता समाज के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। उन्होंने विद्यार्थियों को आगे भी इसी लगन और मेहनत के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
*दिए गए स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र*
कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय की एकेडमिक प्राचार्य गार्गी चटर्जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का यह सफर मेहनत और लगन के बल पर ही जारी रखा जा सकता है।0इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, अभिभावकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन ने परीक्षा में सफल हुए सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

You may like
ad

a


*नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय, सोनिया और राहुल गांधी का पुतला फुंक कर की नारेबाजी*
*व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे नगदी रूपये, अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुटी पुलिस…*

*big breaking jashpur:- साप्ताहिक बाजार में कट्टे की नोक पर व्यवसायी से 45 हजार की लूट, दो अज्ञात बाईक सवारों ने दिया घटना को अंजाम…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*
