Jashpur
*जशपुर जिले में एक और बड़ा भ्रष्टाचार हुआ उजागर,कलेक्टर के अलावा आलाधिकारियों से हुई शिकायत,कार्य किये बिना ही लाखों रुपये का हुआ आहरण,बेटा रोजगार सहायक पिता भाजपा नेता और भाई सचिव सभी ने मिल कर लाखों का कर लिया बन्दरबाँट….खबर पढ़ कर आप भी हो जायेंगे ताज्जुब…।*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुर:- जशपुर जिले से लगातार बड़ी भ्रष्टाचार की शिकायत निकल कर सामने आ रही है।कभी स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों का भ्रष्टाचार तो कभी मनरेगा में।वर्तमान में मनरेगा में भ्रष्टाचार की शिकायत अधिक मिल रही है।ठीक ऐसा ही मनरेगा से लाखों रुपये का फर्जी आहरण का मामला निकल कर सामने आया है।
आपको बता दें कि जिले के जनपद पंचायत बगीचा अंतर्गत ग्राम पंचायत छिछली(अ) के रोजगार सहायक ललित यादव पर गम्भीर आरोप गांव के ही विनोद यादव नामक व्यक्ति ने लगाया है।जिसकी शिकायत कलेक्टर जशपुर के अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर,अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) बगीचा के अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बगीचा से किया गया है।जिसमें शिकायतकर्ता विनोद यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत छिछली में भाजपा नेता का पुत्र खुद रोजगार सहायक है जो मनरेगा के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यों को करता है और अपने पिता जगदीश यादव के नाम पर फर्जीरूप से रुपये का आहरण कर लेता है।वहीं मनरेगा अंतर्गत मजदूरी भी अपने भाई ग्राम पंचायत के सचिव की पत्नी के नाम पर और पूरे परिवार का नाम मस्टररोल में भर कर फर्जी रूप से आहरण करता है।कई कार्य तो ऐसे हैं जो मौके पर हुआ ही नही है और पूरे कार्य का रुपये आहरण कर लिया गया है।
शिकायकर्ता ने शिकायत में उल्लेख करते हुए लिखा है कि ग्राम पंचायत छिछली (अ) जनपद पंचायत बगीचा में कार्यरत रोजगार सहायक ललित यादव के द्वारा कुआं निर्माण भुनेश्वर सिंह पिता गणेश सिंह एवं सावित्री पति शिवभरोस चौधरी ये दोनों छिछली (अ) के निवासी हैं , जो कि दोनों व्यक्ति के नाम से कुआं निर्माण वर्ष 2019-20 में स्वीकृत हुआ था।जिसे दोनों कुआं को जे.सी.बी. मशीन से खुदवाया गया , और फर्जी मस्टर रोल भरकर राशि का गबन किया गया।एवं अपने पिता श्री जगदीश यादव के नाम से GST नम्बर जारी कराने पश्चात,भुनेश्वर सिंह के नाम से सामग्री राशि 96640 / – ( छियानबे हजार छ : सौ चालीस रूपये ) एवं सावित्री देवी के नाम से 105000 / – ( एक लाख पांच हजार रूपये ) फर्जी सामग्री की राशि अपने पिता के नाम बिल लगाकर राशि गबन किया गया है और अपनी पत्नि रेखा यादव , माता पार्वती यादव एवं पिता श्री जगदीश यादव जॉब कार्ड न . 133 के नाम पर फर्जी मस्टररोल भरकर राशि का गबन किया गया प्रतीत होता है।आश्चर्य की बात यह है कि पिता जगदीश यादव कभी गरीब मजदूर कभी मटेरियल सप्लायर बन जाते है। यही नही बड़े भैया रामकुमार यादव ग्राम पंचायत सचिव बेड़ेकोना की पत्नि सुनैना यादव जॉब कार्ड न . 234 में अंकित छोटे भाई भुपेंन्द्र यादव , बिजय यादव के नाम से बगैर कार्य किये मस्टर रोल भर कर पैसा देता है।तो जॉब कार्ड न . 266 भी रेखा यादव के नाम से जारी है।यह जांच का विषय है। और आज दिनांक तक भी भुनेश्वर एवं सावित्री देवी का कुंआ निर्माण स्थल पर अपूर्ण है। कुंआ पानी बिना प्यासा पड़ा है।पत्थल बालू सीमेंट तक नसीब नहीं हुआ और जगदीश यादव के नाम सभी सामग्री का राशि आहरण हो गया है। शिकायतकर्ता ने आगे लिखा है की श्रीमान महोदय से विनम्र निवेदन है कि रोजगार सहायक ललित यादव तथा इसमें संलिप्त सभी व्यक्तियों के उपर तत्काल जांच कर उचित कार्यवाही करने की महान कृपा करें ।
*इस पूरे मामले में जब जनपद पंचायत बगीचा के सीईओ विनोद सिंह से बात किया तो उन्होंने बताया कि उनके पास मामले की शिकायत आयी है जिसकी जांच समिति भी बना दी गयी है।वहीं मनरेगा अधिकारी को भी जांच के लिए आदेशित किया गया है।*
इस पूरे शिकायत आवेदन से यह तो साफ प्रतीत होता है कि ग्राम पंचायत छिछली(अ) भी केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना मनरेगा में भारी मात्रा में भ्रष्टाचार करने में कहीं पीछे नही छूटा है।पूर्व में भी बगीचा जनपद पंचायत के ही कमारिमा ग्राम पंचायत में ऐसे ही लाखों रुपये का भ्रष्टाचार के मामले को ऑडिटरों ने ही उजागर किया था।जिसकी जांच आज महीनों बाद भी अधर में ही लटकी है और अधिकारी इस मामले को गोल मोल घुमाने में लगे हैं।ठीक इसी तरह ग्राम पंचायत हर्राडिपा,ग्राम पंचायत सन्ना में भी मनरेगा में भारी भ्रष्टाचार उजागर हो चुका है।पुनः ऐसे ही ग्राम पंचायत छिछली के रोजगार सहायक ललित यादव पर गंभीर आरोप लगाई गई है।शिकायतकर्ता यह भी बता रहे हैं कि मामले की शिकायत होने के बाद से जो कार्य मौके पर नही हुई थी उसे भी छुपाने के लिए कार्य शुरू कर दी गयी है परन्तु अब तक कोई भी अधिकारी द्वारा जांच नही किया गया है।और जांच शुरू भी होती है पर जांच में निराकरण शायद अब तक दिखाई नही पड़ता।