IMG 20220809 WA0140

*अरुण साव होंगे छत्तीसगढ़ भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष,केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश में बड़ा बदलाव का दिया इसारा,जानिये कौन हैं अरुण साव….*

जशपुरनगर।बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां अरुण साव छत्तीसगढ़ के नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए है। बीजेपी नेता अरुण साव बिलासपुर से वर्तमान में लोकसभा सांसद है।बता दें कि मूलत: मुंगेली के रहने वाले हैं। बीजेपी सरकार के दौरान वे पूर्व उप महाधिवक्ता रह चुके हैं।अरुण साव के परिवार के लोग शुरू से ही पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्य में जुड़े थे। उन्होंने छात्रहित में अनेक आंदोलन किए और जनसमस्याओं को उठाते रहे हैं।

IMG 20220809 WA0140 1

-->