Chhattisgarh
*विधानसभा स्तरीय भाजपा विस्तारक कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, सह प्रभारी ने दिया बूथ स्तर में मजबूत करने गुरुमंत्र………………..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल।बूथ स्तर में पार्टी को मजबूत करने के लिए अब भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ स्तर में 5 मई से 20 मई तक भाजपा द्वारा चयनित विस्तारक पहुंचकर संगठन के कामकाज को बताएंगे।जिसको लेकर गुरुवार को जिले के कांसाबेल के भाजपा कार्यालय में पत्थलगांव विधानसभा के सभी विस्तारक कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुई, जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के जिला सह प्रभारी रामकिसुन साहू ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश शर्मा मौजूद रहे।इस प्रशिक्षण के दौरान भाजपा के विस्तारको को आगामी 5 मई से बूथ स्तर तक पहुंचकर संगठन की कामकाज को बताते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभावनित हुए ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे,साथ ही उनसे फीडबैक भी लेंगे।सह प्रभारी ने बताया की इस अभियान के तहत प्रत्येक बूथ में भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचकर 10 दिन बिताएंगे,साथ ही भाजपा केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ छोटी छोटी बैठकें भी करेंगे,जिससे यह पता लगाया जा सके की केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंच रहा है या नहीं।उन्होंने बताया की विस्तारक हर बूथ समिति की बैठक लेंगे। बूथ स्तर पर लाभार्थियों के निवास पर जाने की योजना भी है। साथ ही लंबे समय से पार्टी में काम कर रहे कार्यकर्ताओं के घर, स्वत्रतंता संग्राम सेनानियों के घर, शहीद परिवारों के घर जाने की भी योजना है। ऐसा करके भाजपा हर बूथ का आंतरिक सर्वे पूरा करेगी। इस दौरान उन कमियों के बारे में पता लगाएंगे, जिस वजह से बूथों में पार्टी लगातार कमजोर बनी हुई है।साथ ही उनके द्वारा पार्टी की मजबूती के लिए उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को गुरुमंत्र दिया।इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश शर्मा ने भी उपस्थित भाजपा कार्यकताओं को इस महाभियान के तहत आगामी रणनीति एवं रूपरेखा पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सभी बूथ के विस्तारकों से वन टू वन करते हुए इस महाभियान को व्यापक रूप से सफल बनाने के लिए अपील की।इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रोहित साय, जिला महामंत्री सुनील गुप्ता,डीडीसी सालिक साय,धर्मपाल अग्रवाल,रवि परहा, आंनद शर्मा,उमाशंकर भगत सहित सभी मंडल पदाधिकारी एवं भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।