जशपुरनगर/दोकड़ा मंडल अंतर्गत ग्राम पतरापाली स्थित अटल चौक में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बसंत वर्मा ने कहा कि “अटल बिहारी बाजपेई जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि विचार, संस्कार और राष्ट्रभक्ति की जीवंत मिसाल थे। उन्होंने राजनीति में शुचिता, संवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोच्च स्थान दिया। उन्होंने कहा कि अटल जी के आदर्शों पर चलकर ही आज देश आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की ओर अग्रसर है।वहीं ग्राम पंचायत पतरापाली के सरपंच प्रतिमा भगत ने अपने उद्बोधन में कहा कि “अटल बिहारी बाजपेई जी का जीवन सादगी, संवेदनशीलता और सेवा का प्रतीक रहा। वे गरीब, किसान और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की चिंता करने वाले नेता थे। उनके द्वारा दिए गए सुशासन के सिद्धांत आज भी जनप्रतिनिधियों के लिए मार्गदर्शक हैं।उन्होंने कहा कि अटल चौक जैसे स्मृति स्थल नई पीढ़ी को उनके विचारों से जोड़ने का कार्य करते हैं।कार्यक्रम में कमलेश्वर निषाद, मुनेश्वर बेदी, बिलेंदर राम, जगदीश राम, शत्रुघन निषाद सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने अटल जी के योगदान को स्मरण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित एवं समाजसेवा के संकल्प के साथ किया गया।
