Jashpur
*बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा नेत्र परीक्षण एवं निःशुल्क चश्मा वितरण शिविर की हुई समापन, 1050 लोगों को बांटे गए ट्रस्ट द्वारा निशुल्क चश्में………….*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर।ग्रामीण क्षेत्रों में बाबा भगवान राम ट्रस्ट, ब्रह्मनिष्ठालय, सोगडा आश्रम द्वारा चक्षु अभियान के पंचम चरण का समापन रविवार 20 नवम्बर 2022 को ग्राम रेंगले में किया गया।शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थिति होने के कारण यह शिविर दो बार 13 एवं 20 नवम्बर को आयोजित करना पड़ा। सर्वप्रथम 13 नवम्बर रविवार को जागृति उच्च माध् यमिक विद्यालय रँगले में प्रातः 10:00 बजे बाबा भगवान राम ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा गुरूपद संभव राम जी द्वारा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के तैल चित्र पर विधिवत पूजन कर किया गया। तत्पश्चात मरीजों का परीक्षण, चश्मा वितरण एवं दवा वितरण का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। इस दिन अत्यधिक संख्या में मरीजों के आगमन के कारण सभी मरीजों का परीक्षण नहीं किया जा सका था इसलिये इस शिविर को पुनः 20 नवम्बर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिससे कि शेष बचे हुये मरीजों का परीक्षण विधिवत किया जा सके। 20 नवम्बर को इसी विद्यालय में प्रातः 10:00 बजे परमपूज्य अघोरेश्वर किया गया। महाप्रभु के तैल चित्र पर पूजन-आरती के पश्चात शिविर पुनः प्रारम्भ किया गया।दोनों चरणों में कुल 1443 मरीजों का परीक्षण कर 1050 मरीजों को पावर वाले चश्मे वितरित किये गये। वहीं लगभग अन्य रोगों के 393 मरीजों को परीक्षणोपरान्त निःशुल्क दवा प्रदान की गयी। मरीजों का परीक्षण डॉ० आर०एन० यादव, गुमला, नेत्र सहायक श्री टी०पी० कुशवाहा, श्रीमती सविता नन्दे एवं श्री एल०पी० मांझी जी द्वारा किया गया। अन्य रोगों का परीक्षण रॉची के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ० रंजन नारायण एवं वाराणसी से नाडी विशेषज्ञ वैद्य वैकुण्ठ नाथ पाण्डेय जी द्वारा किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरूपद संभव राम जी द्वारा प्रारम्भ किये गये इस चक्षु अभियान के पंचम चरण की समाप्ति तक 2601 मरीजों का परीक्षण कर 1950 लोगों निःशुल्क चश्मा वितरण किया जा चुका है। आगामी महीनों में भी अनेक स्थानों पर ऐसे शिविरों के आयोजन की योजना है।शिविर को सफल बनाने में श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा बगीचा औघड़ का तकिया के समर्पित सहयोगियों एवं पदाधिकारियों का अत्यंत सराहनीय योगदान रहा। वही समूह शाखा गुमला से आये हुये अजय प्रसाद, आश्रम कुमार, अजय सिन्हा, कृष्णा गुप्ता, उदय गुप्ता, संजय महापात्रे, एवं नारायणपुर से गणेश यादव, हेरम्भ यादव, दिलीप चौहान, एवं जशपुर के संतोष मिश्र, अखिलेश यादव, पी0के0 श्रीवास्तव आदि का विषेश योगदान रहा।दोनों शिविरों में जागृति उच्च माध्यमिक विद्यालय, रंगले के प्राचार्य परमेश्वर यादव एवं उनके विद्यालय के स्टाफ का प्रशंसनीय सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर के दोनों दिन स्वयं पूज्यपाद बाबा गुरूपद संभव राम जी ने रेंगले पधार कर अपने निरीक्षण में शिविर को सम्पन्न हुई।