Jashpur
*विचाराधीन कैदी की जेल में हुई मृत्यु से पूर्व सांसद जशपुर रियासत के राजा रणविजय सिंह जूदेव ने किया दुख व्यक्त,कहा परिजनों से करेंगे मुलाकात….*
Published
11 months agoon

जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले की सन्ना थाना क्षेत्र के कन्दरई गांव के युवक की दो दिन पहले जेल के अंदर हुए घटना के बाद हुई विचाराधीन कैदी जगतपाल राम की मृत्यु के बाद बीते तीन दिनों से पूरे क्षेत्र का माहौल काफी खराब दिख रहा है।जहां परिजन बीते तीन दिनों से शव का पुनः पोस्टमार्टम और जेल प्रबंधक पर कार्यवाही और मुवावजा की मांग कर रहे हैं।जिसे लेकर बीते दिन परिजनों के द्वारा शव को सड़क में रख कर चक्का जाम कर दिया था परन्तु पुलिस और प्रशासन के काफी मसक्कत के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने तैयार हुए।
वहीं उक्त घटना के बाद अब तक जिले के किसी नेता ने चाहे पक्ष हो या विपक्ष कोई भी बयान देना उचित नहीं समझा था। परन्तु अब उक्त मामले को लेकर पूर्व सांसद राजा रणविजय सिंह जूदेव ने गहरा दुख व्यक्त किया है और कहा है कि जो घटना हुआ है वो काफी निंदनीय है।मैं खुद परिजनों से मुलाकात करके उक्त घटना की जानकारी लूंगा और परिजनों का हरसम्भव मदद करेंगे।
बहरहाल परिजनों का आरोप अब भी है कि जेल के अंदर युवक के साथ काफी मारपीट हुआ है जिसके कारण उसकी मृत्यु हुई है वहीं पुलिस का कहना है कि जेल के अंदर युवक पेड़ पर चढ़ कर कुद गया जिससे घायल हो कर इलाज के दौरान कैदी की मृत्यु हुई है।बहरहाल मौत तो संदेहास्पद ही दिख रही है और प्रशासन इसकी जांच की बात कह रही है।अब देखना यह होगा कि कब तक मामले की जांच होती है..?

You may like
ad

a


*शाकद्वीपीय ब्राह्मण महिला शक्ति ने दिखाया आध्यात्म, संस्कार और मस्ती का मेल,श्रीबालाजी मंदिर में हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन, देखिए वीडियो….*
*Breaking ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी, कृषक पंजीयन शिविर में अनुपस्थित रहने व पंजीयन कार्य में प्रगति नहीं लाने पर दी गई है नोटिस..*

*राष्ट्रीय सदस्य श्री निरूपम चकमा ने अनुसूचित जनजाति लोगों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ देने के दिए निर्देश,जिला स्तरीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक..*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
