Chhattisgarh
*स्कूलों में बीईओ ने किया औचक निरीक्षण,बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को दी कड़ी चेतावनी, ली बैठक कहा बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए बच्चों को करें मोटिवेट…………*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल।मंगलवार को जिले के कांसाबेल विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजीव सिंह ने स्कूलों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया,इस दौरान उन्होंने स्कूल स्तर पर चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का जायजा लिया।साथ ही शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बटाइकेला में प्राचार्य के साथ सभी शिक्षकों का समीक्षा बैठक लिया।बैठक में प्राचार्य के साथ विद्यालय में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से अनुशासन का पालन कराने के लिए कहा।साथ ही शिक्षकों द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।सभी शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय आकर अध्यापन कार्य करें। उन्होंने कहा कि बिना सूचना या अकारण अनुपस्थित रहने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर जिला अधिकारियों से मिले निर्देशों के तहत कमजोर बच्चों को मोटिवेट करने दिशा निर्देश दिए।
शिक्षा में गुणवत्ता लाने के साथ साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने दिए दिशा निर्देश
बैठक के दौरान विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजीव सिंह ने बच्चों के शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करने के साथ-साथ अनिवार्य रूप से पुनरावृत्ति भी कराने कहा।इसके लिए अतिरिक्त कक्षा भी लगाएं।उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए यह आवश्यक है।साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखें की शाला परिसर में स्थित शौचालय की नियमित रूप से साफ-सफाई हो। परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने के लिए कमजोर बच्चों का चिन्हांकन करके उनका अलग से कक्षा लेकर अध्यापन कराने के निर्देश दिए।