जशपुर/सन्ना:-जशपुर जिले के सन्ना भारतीय जनता युवा मोर्चा की नई कार्यकारिणी लिस्ट युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव की सहमति से मण्डल अध्यक्ष मंगल राम भगत के अनुशंसा पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष रिशु केसरी ने जारी किया है।जिसमें सन्ना के मजबूत कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिली है।बताया जा रहा है कि पहली बार युवाओं को पद दे कर सन्ना मण्डल में तबज्जू दिया गया है जिसे युवाओं के अंदर काफी खुशी देखी जा रही है।वहीं नये चेहरों को मौका मिलने पर सन्ना नगर में भी भारी खुशी देखी जा रही है।देखिये पुरा लिस्ट:-

