Jashpur
*बागबहार को 35 रन से हराकर भेड़ीमुड़ा टीम बनी जीपीएल चैंम्पियन:ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित*।
Published
1 year agoon
जशपुुुरनगर। फरसाबहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत गंझियाडीह में
ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (जीपीएल) का समापन, विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित|
गावँ के हाईस्कूल मैदान में आयोजित ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता जीपीएल 2023 सीजन 1का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रूपेंद्र नारायण टीआई बरमकेला एवम रोशन तिग्गा बीएफओ मुख्यअतिथि श्री जयकृष्ण साय पैंकरा सरपँच गंझियाडीह, सरपँच जामटोली कुँवर साय, सरपँच महुआडीह जगनारायण सिदार,आचार्य मनीष शास्त्री, सरपँच कुल्हारबड़ा विजय पैंकरा,मुक्तेश्वर साय भूतपूर्व सरपँच,बीडीसी कृष्ना राम यादव,भुवनेश्वर यादव, ओमप्रकाश राघरा,पूर्व बीडीसी जसमत साय पैंकरा,बदराम एक्का, बैजनाथ साय, प्राचार्य जे के सिदार,एल एस सिदार,नरेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष फरसाबहार,श्री भागवत गुप्ता,श्री शंकर गुप्ता,सुखराम निराला थे। अध्यक्षता टीआई बरमकेला रूपेंद्र नारायण पैंकरा ने की। फाइनल मैच भेड़ीमुड़ा एवं बागबहार के बीच खेला गया, जिसमें भेड़ीमुड़ा की टीम ने बागबहार को 35 रन से हराकर जीत दर्ज की। फाइनल मैच में भेड़ीमुड़ा की टीम ने टॉस जीत करके पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
भेड़ीमुड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 112 रन बनाए। टीम की ओर से अंकित ने 25 गेंद पर 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया, लक्ष्य का पीछा करते हुए बागबहार की टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने धीमी गति से बल्लेबाजी करते हुए 10ओवर में चिंटू की 24 रन ओर शिवम की 18 रन की पारी के कारण 77 रन ही बना सकी।बागबहार की टीम ने 113 रन के लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल रही और फाइनल मैच में 35 रन से हार गई।
अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में विजयी टीम भेड़ीमुड़ा को 61हजार रुपये नगद एवम ट्रॉफी उपविजेता टीम बागबहार को 31 हज़ार रुपये नगद एवं ट्राफी समिति की ओर से दिया गया। कार्यक्रम में श्यामलाल साहू,सरदार सिंह भटिया,रामसागर सेन,विपीन, भुना साय, सम्पति साय बलराम पैंकरा,विजय टंडे, अतुल एक्का,पुनिसाय ,तुलसी साहू,कन्हैया शर्मा,अशोक साहू,अतुल एक्का,नन्दकुमार यादव, रितिक गुप्ता, गुलाब सिदार,सुनाधर विशाल,केदार यादव, मुन्ना सय, कोमल सिदार, सुदर्शन पैंकरा,शिवकुमार साय अमरपाल,फतेश यादव ,सन्तोष पैंकरा,किशोर पैंकरा,ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
मैन ऑफ द सीरीज बने बबलू बलराम पैंकरा
क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले अम्बाकछार के खिलाड़ी बबलू बलराम भुवनेश्वर यादव के सौजन्य से मैन ऑफ द सीरीज का खिताब फोरजी स्मार्ट फोन एवम कप देकर सम्मानित किया गया।बेस्ट बॉलर आफ द सीरीज बबु सिंह को 2100 रुपये नगद एवम कप पंकज कृषि केंद्र एवम जीपीएल के सरंक्षक पंकज कुमार गुप्ता के कर कमलों से देकर सम्मानित किया गया।बेस्ट बैट्समैन फाइनल मैच के अंकित को श्वेता कृषि केंद्र की ओर से 1501 रुपये की नगद राशि एवम कप देकर समानित किया गया।
फाइनल मैच मैन आफ द प्लेयर अंकित बने भेड़ीमुड़ा के अंकित ने अर्धशतक पारी खेला टीएमटी गोयल एवम अल्ट्राटेक सीमेंट के डीलर पंकज गुप्ता की ओर से 1100 रुपये की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।फाइनल मैच में अर्धशतक लगाने पर विजेता टीम के धुरंधर बल्लेबाज अंकित को वेदांत इंग्लिश मीडियम स्कूल तपकरा के शिक्षक जीपीएल सचिव कन्हैया शर्मा द्वारा 500 रुपये नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।प्रत्येक मैच में मैन आफ द मैच आर्यन ट्रेडर्स शिवप्रसाद गुप्ता के सौजन्य से 500 रुपये का प्रोत्साहन राशि देकर समानित किया गया। एवम मैन आफ द सीरिज व मैन आफ द मैच फाइनल प्लेयर को कोतबा नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र एक्का के द्वारा चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया गया। जीसीसी अध्यक्ष गोपेशचन्द्र पैंकरा ने कहा कि और मेहनत कर पराजित टीम बेहतर प्रयास करे।
कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए जीपीएल के सञ्चालक अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में 40 टीमों द्वारा हिस्सा लिया गया भेड़ीमुड़ा की टीम के खिलाड़ियों द्वारा अपने खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में जीत दर्ज की गई। प्रतियोगिता की उपविजेता टीम बागबहार अगले वर्ष कठिन परिश्रम करके प्रतियोगिता में जीत दर्ज करें। क्रिकेट के क्षेत्र में हाईस्कूल मैदान का गौरवशाली इतिहास रहा है यहां के खिलाड़ियों ने क्षेत्रीय स्तर पर खेलने के साथ-साथ नगर की पहचान बनाई है। पुरुस्कार वितरण के पूर्व जीपीएल 2023 सीजन 1 को सफल बनाने के लिए समस्त व्यवस्थापक,अंपायर,स्कोरर व सभी सदस्यों का गंझियाडीह क्रिकेट क्लब के संचालक मंडल द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित की गया।