Connect with us
ad

Jashpur

*big breaking jashpur:- 2020 में मृत महिला की 5 एकड़ शासकीय पट्टे से प्राप्त जमीन किसी दूसरी महिला को खड़े कर 2023 में करा ली रजिस्ट्री…थाने में मृत महिला के मृत्यु प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड एवम मूल ऋण पुस्तिका के साथ कि गई रिपोर्ट…पढ़िए, भू माफियाओं का यह अजीबो गरीब मामले की दास्तान, कहाँ और किस किस के विरूद्ध की गई है शिकायत,…*

Published

on

IMG 20210604 WA0210

जशपुरनगर /बगीचा:- प्रार्थी कुँवर राम पिता सोमारू निवासी ग्राम भट्टी कोना बगीचा के द्वारा 2 /9/2023को थाना बगीचा में लिखित शिकायत करते हुए बताया है कि स्व कबूलन यादव इसकी मौसी है जिसके कोई बच्चे नहीं होने से प्रार्थी को गोद ली थी।जिसके नाम पर ग्राम भट्टी कोना बगीचा में खसरा नम्बर166/ 8 रकबा 5 एकड़ भूमि शासकीय पट्टे से मिली थी ।उक्त भूमि को स्व कबूलन यादव की मृत्य 8/6/2020को हो जाने के बाद उसका मृत्यु प्रमाण पत्र,मूल आधार कार्ड एवम ऋण पुस्तिका प्रार्थी के पास ही रहते हुए उक्त भूमि को नईम खान के द्वारा किसी अन्य महिला को स्व कबूलन यादव बताकर खड़ा कर अपने नाम से रजिस्ट्री करा लिया है ।प्रार्थी ने इस अपराध में संलिप्त उप पंजीयक विलियम एक्का ,हेमंत तिर्की,नोटरी, एवम गवाहों के विरुद्ध कार्यवाही करने का निवेदन किया है——पढ़िए प्रार्थी ने अपनी शिकायत में और क्या लिखा है–.

 

प्रति,

थाना प्रभारी महोदय थाना-बगीचा, जिला जशपुर (छ०ग०)

विषय :

– स्व. कबूलन यादव पति स्व. मुटरू यादव, निवासी ग्राम-भट्ठीकोना, तह० बगीचा, जिला जशपुर छ0ग0 के स्वामित्व की भूमि जो शासकीय पट्टे से प्राप्त हुई थी ग्राम-भट्टीकोना, प०हवनं0 18, तह0 बगीचा में स्थित ख0नं0 166/8 रकबा 2.023 हे0/05 ए0 भूमि को कबूलन यादव, के दिनांक 08.06.2020 में ही मृत्यु हो जाने के बाद दिनांक 31.01.2023 को नईम खान उम्र 34 वर्ष पिता सबीर खान, निवासी ग्राम-भट्टीकोना के द्वारा किसी अन्य महिला को मृतिका कबूलन यादव बताकर फर्जी ढंग से उप पंजीयक जशपुर एवं अन्य लोगों के साथ मिलकर एक राय होकर रजिस्ट्री करा लेने की शिकायत एवं आवश्यक कार्यवाही बावत् ।

महोदय,

उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि स्व. कबूलन यादव पति स्व. मुटरू यादव, निवासी ग्राम-भट्ठीकोना में निवास करती थी उनके पति की मृत्यु वर्ष 1979-80 में होने के बाद से मेरे साथ मेरे घर पर रहती थी जिसका पालन पोषण में लगभग 35-40 वर्षों से करता आ रहा हूं। चूंकि कबूलन यादव के कोई संतान नहीं थे इस कारण कबूलन यादव के द्वारा मुझे अपना गोद पुत्र बनाया था जिसे मैं बचपन से ही मौसी के रूप में संबोधित करता था। इसी बीच दिनांक 08.06.2020 को कबूलन यादव जो मेरी मौसी लगती थी कि मृत्यु वृद्धावस्था के कारण हो गई जिसका अंतिम संस्कार ग्रामवासियों की उपस्थिति में मेरे द्वारा किया गया था स्व. कबूलन यादव को राज्य सरकार के द्वारा पट्टे में ख0नं0 166/8 रकबा 2.023 80/05 एवं भूमि प्राप्त हुई थी जिस पर कबूलन यादव और मेरे द्वारा खेती-बाड़ी किया जाता था। कबूलन यादव के मृत्यु पश्चात् से उपरोक्त भूमि में कृषि कार्य मेरे द्वारा किया जाता है एवं आज भी उक्त भूमि पर मेरा ही कब्जा विद्यमान है तथा भूमि का मूल ऋण पुस्तिका, कबूलन यादव का मृत्यु प्रमाण पत्र एवं मूल आधार कार्ड भी उनका वारिश होने के कारण मेरे पास हैं।

महोदय मुझे यह जानकारी मिली कि नईम खान के द्वारा दिनांक 31.01.2023 को उप पंजीयक जशपुर श्री विलयम एक्का के समक्ष किसी अन्य महिला को कबूलन यादव बताते हुए उपरोक्त भूमि का फर्जी विक्रय पत्र निष्पादित कराया गया है जिस पर उक्त विक्रय पत्र की सत्यापित प्रति लेने के बाद मुझे यह जानकारी मिली कि नईम खान के द्वारा कबूलन यादव जिनका नाम राजस्व अभिलेख में कहूलन बाई पति मुटरू दर्ज हो गया था उनके स्थान पर किसी अन्य महिला को कबूलन यादव बताते हुए फर्जी ढंग से दस्तावेज तैयार कर उक्त भूमि जो शासकीय पट्टे से प्राप्त थी जिसे बगैर कलेक्टर जशपुर से अनुमति प्राप्त किये बिना ही विक्रय पत्र निष्पादित करा लिया गया है।

महोदय उक्त फर्जी विक्रय पत्र में कबूलन यादव का आधार कार्ड संलग्न किया गया है उक्त संबंध में दिनांक 30.01.2023 को नोटरी श्री शिव कुमार प्रधान जशपुर के समक्ष फर्जी ढंग से घोषणा पत्र / शपथ पत्र निष्पादित किया गया है जिसे गवाह :- तेजेश्वर यादव पिता डमरूधर यादव, उम्र 53 वर्ष, निवासी ग्राम डूमरटोली तह० बगीचा, जिला जशपुर छ०ग० के द्वारा गवाह के रूप में सत्यापित किया गया है तथा उक्त फर्जी विक्रय पत्र को दस्तावेज लेखक हेमंत तिर्की ला०क्र०/12/2023 जशपुर के द्वारा फर्जी ढंग से प्रारूप तैयार किया गया है तथा गवाह :- दीनदयाल पाण्डेय पिता रामरूच, जाति-कुम्हार, ग्राम-सरडीह, तह0 बगीचा, जिला जशपुर छ०ग० एवं महेश सोरेन उम्र 28 वर्ष, पिता मुंदर, जाति-तुरी, ग्राम- लोटा, तह०
बगीचा के द्वारा यह जानते हुए कि कबूलन यादव की मृत्यु हो चुकी है और उसके स्थान पर फर्जी महिला को खड़ा कर विक्रय पत्र निष्पादित किया गया है जिसे गवाह के रूप में प्रमाणित किया गया है।

अतः श्रीमान् से निवेदन है कि मृतिका कबूलन यादव के मृत्यु के बाद उसके स्थान पर फर्जी ढंग से किसी अज्ञात महिला को खड़ा कर तथा उसका फर्जी फोटो चस्पा कर अंगूठा निशान लगवाकर नईम खान के द्वारा दिनांक 31.01.2023 को फर्जी विक्रय पत्र का निष्पादन कराया गया है कारणवश उक्त फर्जी दस्तावेज को तैयार करने वाले तथा मृत व्यक्ति के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा कर विक्रय पत्र निष्पादित कराने वाले आरोपीगण क्रमशः 1. नईम खान उम्र 34 वर्ष पिता सबीर खान, निवासी ग्राम-भट्ठीकोना 2. उक्त विक्रय पत्र को निष्पादित करने वाले उप पंजीयक जशपुर श्री विलयम एक्का 3. उक्त फर्जी विक्रय पत्र का प्रारूप को तैयार करने वाले दस्तावेज लेखक हेमंत तिर्की जशपुर 4. उक्त फर्जी विक्रय पत्र करने वाली फर्जी महिला को कबूलन यादव बताते हुए फर्जी शपथ पत्र को सत्यापित करने वाले नोटरी श्री शिव कुमार प्रधान जशपुर 5. उक्त फर्जी शपथ पत्र को सत्यापित करने वाले गवाह तेजेश्वर यादव 6. उक्त फर्जी विक्रय पत्र के गवाह दीनदयाल पाण्डेय 7. गवाह महेश सोरेन 8. कबूलन बाई के स्थान पर अपना फोटो चस्पा कर एवं फर्जी अंगूठा लगाने वाली अज्ञात महिला के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कठोर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।

IMG 20230903 152527 IMG 20230903 152544

Advertisement

RO NO- 12884/2

RO- 12884/2

RO-12884/2

Demo ad

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh4 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*