कांसाबेल। (टंकेश्वर यादव) जिले में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है,बीती रात को 25 हाथियों का दल भटक कर कांसाबेल तहसील के साजापनी क्षेत्र में आ धमके, हाथियों के चिंगाढ़ने की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया।रात भर वन विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त कर हाथी को खदेड़ने में जुटा हुआ था,साथ ही हाथी से सावधानियां बरतने के लिए लोगों समझाइश दिए।कांसाबेल के वन विभाग के रेंजर अनिता साहू ने जानकारी देते हुए बताई की बीती रात को 25 दल के हाथी वन परिक्षेत्र के बिट साजापानी पहुंचे हैं जहां आसपास के सोनपहरी, बहामा, तीतापाकेर, कुदर झरिया खुटेरा गांव प्रभावित रहा, हाथियों द्वारा किसी प्रकार मकान की क्षति नहीं हुई है,वही किसानों के फसलों को पहुंची नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।वर्तमान में कक्ष क्रमांक RF 1067,1069 में हाथी डेरा जमाए हुए हैं।
