IMG 20230501 WA0148

*बिग ब्रेकिंग: आखिर नन्द कुमार साय प्रकरण का हुआ पट्टाक्षेप, अंततः कांग्रेस का दामन थाम ही लिए नन्दकुमार साय….सोशल मीडिया में चर्चा तेज उनके इस कदम से भाजपा को लाभ होगा या नुकसान ? पढ़िए ग्राउण्ड जीरो ई न्यूज पर….!*

 

जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में कल से चल रहे ड्रामें का आखिर आज दोपहर में पट्टा क्षेप हो गया जब नन्द कुमार साय ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और मुख्यमंत्री की उपस्थित में कांग्रेस प्रवेश कर लिया ,हालांकि इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा गरम है और लोग अपने अपने हिसाब से इस घटनाक्रम की समीक्षा कर रहे हैं ।विदित हो कि नन्दकुमार साय भाजपा के वरिष्ठ नेता थे उन्हें पार्टी ने मध्यप्रदेश एवम छत्तीसगढ़ भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा था तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष के पद से भी सुशोभित किया था ,इसके अलावा श्री साय भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में तीन बार विधायक,तीन बार लोकसभा सदस्य ,दो बार राज्य सभा सदस्य सहित छत्तीसगढ़ के प्रथम नेता प्रतिपक्ष के पद का निर्वहन कर चुके हैं ।
वैसे तो श्री साय के भाजपा छोड़ने के कारण अभी तक स्पस्ट नहीं हो सके हैं ।लेकिन भाजपा छोड़ने से अधिक कांग्रेस प्रवेश करने के कारणों की समीक्षा की जा रही है ।

-->