*बिग ब्रेकिंग:-नवजात शिशुओं के साथ भाड़े बर्तन सहित दो दिनों से धरने में बैठे आदिवासी महिलाओं के समर्थन में कद्दावर आदिवासी नेता गणेश राम भगत के आने के बाद पीड़ित आदिवासी महिलाओं को मिली बड़ी राहत…एसडीएम ने लिखित में महिलाओं को लोन नही वसूलने के दिया आश्वाशन,सैकड़ों पीड़ित महिलाओं ने नम आंखों से गणेश राम भगत का किया आभार प्रकट..पढिये क्या लिखा है एसडीएम ने….*

 

 

जशपुरनगर(राकेश गुप्ता):- बड़ी खबर जशपुरनगर से निकल कर आ रही है। जहां बीते दो दिनों ने न्यायालय और कलेक्ट्रेट जशपुर के बगल में रणजीता स्टेडियम में ठगी के शिकार हुए सैकड़ों आदिवासी महिलाएँ अपने नवजात शिशुओं के साथ भाड़े बर्तन लेकर धरने पर बैठी थी।जहां इनकी सुध लेने कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नही जा रहे थे परन्तु जब यह आदिवासी महिलाऐं प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता पूर्व मंत्री, जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत के पास पहुंचे तो पूर्व मंत्री खुद ही उनके समर्थन में उनके पास धरना स्थल पर पहुंच गए जिसके बाद प्रशासन हरकत में आई और फिर महिलाओं के सामने अनुविभागीय अधिकारी दण्डाधिकारी जशपुर के साथ जशपुर थाना प्रभारी भी सुध लेने पहुंचे।परन्तु महिलाएं बिना किसी लिखित आश्वाशन के मानने को तैयार नही थे जिसके बाद एसडीएम जशपुर ने लिखित आश्वाशन देते हुए लिखा है कि जब तक फैसला नही होगा तो कोई भी बैंक महिलाओं पर लोन वसूली नही करेगी।

एसडीएम जशपुर ने एचडीएफसी बैंक,समर्थ बैंक, आईडीएफसी बैंक,आरोहण बैंक,उत्कर्ष बैंक,वेल स्टार बैंक,पंजाब नेशनल बैंक,सेंट्रल बैंक जशपुर,जिला जशपुर के सभी प्रबंधकों को लेटर जारी करते हुए लिखा है कि दिनाँक 24.03.2022 से मनोरा/जशपुर ब्लाक के 12 स्व.सहायता समूह के महिलाओं द्वारा बैंक से कर्ज लेने के दौरान किसी बिचौलिया(सुमित्रा नायक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल में निरुद्ध किया गया है एवं चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है) द्वारा उनके राशि का गबन किया जाना बताया गया जिसके परिपेक्ष्य में महिलाओं ने रणजीता स्टेडियम जशपुर में धरने पर बैठे हैं।अतः दिनाँक 25 को सभी बैंकों के प्रबंधकों अधोहस्ताक्षकर्ता एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के उपस्थिति में बैठक लिया गया,जिसमें उन्हें निर्देशित किया गया है कि न्यायालय के फैसले आने तक समूह के किसी भी हितग्राही पर वसूली की कार्यवाही ना किया जाये और ना ही उन्हें कर्ज चुकता करने हेतु दबाव डाला जाये।बैठक में सभी प्रबंधकों ने इस निर्णय का पालन करने का आश्वाशन दिया है एवं फैसला आने तक वसूली नही करने का वचन दिया है।

IMG 20220326 WA0163

-->