IMG 20210604 WA0210

*big braking:सभी प्रभारों से हटाई गईं बगीचा तहसीलदार, पढ़िए पूरा आदेश कि किन्हे सौंपी गई तहसीलदार की जिम्मेदारी…*

जशपुर/बगीचा। बगीचा तहसीलदार कमलावती सिंह को बुधवार को एसडीएम ने सभी प्रभारों से भारमुक्त कर दिया है। उनके स्थान पर बगीचा के नायब तहसीलदार को समस्त प्रभार सौंपा गया है। आदेश में लिखा है कि कार्यालय, आयुक्त सरगुजा संभाग, अम्बिकापुर (छ.ग.) के आदेश क्र. /843/स्थापना/न.क्र./2024, अम्बिकापुर, दिनांक 21.02.2024 के तहत सुश्री कमलावती सिंह, तहसीलदार, बगीचा, जिला-जशपुर (छ.ग.) को तहसीलदार, लखनपुर, जिला-सरगुजा के रिक्त पद पर पदस्थ किया गया था। कार्यालय, आयुक्त सरगुजा संभाग, अम्बिकापुर (छ.ग.) के ज्ञापन क्र. / 1298/स्थाना/न.क्र.-114/2024, अम्बिकापुर, दिनांक 26.06.2024 के परिपालन में सुश्री कमलावती सिंह, तहसीलदार, बगीचा. जिला-जशपुर (छ.ग.) को उनके समस्त प्रभार- (तहसीलदार एवं उप-पंजीयक), बगीचा, जिला-जशपुर (छ.ग.) से आज दिनांक 26.06.2024 को अपरान्ह भारमुक्त किया जाता है। वे समस्त प्रभार श्री सदाशिव मिश्रा, नायब तहसीलदार, बगीचा, जिला-जशपुर (छ.ग.) को आज ही प्रदाय करें।

IMG 20240626 WA0017

-->