IMG 20230629 WA0003

*Big Breking:-छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा फेरबदल,उप मुख्यमंत्री के बाद अब आदिवासी नेता,नंद कुमार साय को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा,सीएम बघेल ने दी शुभकामनाएं…!*

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दो दिनों में बड़ा फेरबदल किया गया है.कल देर शाम राज्य के सीनियर नेता और स्वास्थ्य मंत्री टीएस बाबा को उपमुख्यमंत्री के पद पर नवाजा गया है कि आज फिर बड़ी खबर सामने आई है।खबर है कि भाजपा से कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले आदिवासी नेता नंद कुमार साय को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. राज्य सरकार द्वारा साय को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साय को नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी.प्रदेश में कुछ माह बाद ही विधानसभा चुनाव होने है.ऐसे में कांग्रेस सरकार का यह निर्णय लेना.इसे राजनीतिक गलियारों में चर्चा बना हुआ है।

-->