*बिग ब्रेकिंग:- छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी बदले गए……राजस्थान से राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर होंगे नए प्रभारी…..पढ़िए ग्राउंड  जीरो ई न्यूज पर*

जशपुरनगर।  बीजेपी आलाकमान ने बड़ा बदलाव किया है. ओम माथुर को अब छत्तीसगढ़ बीजेपी के नए प्रभारी नियुक्त किया है। नितिन नबीन सह प्रभारी बने रहेंगे। साथ ही विनोद तावड़े बिहार प्रभारी, मंगल पांडेय पश्चिम बंगाल, हरियाणा के प्रभारी बीप्लव देब, प्रकाश जावड़ेकर केरल के प्रभारी होंगे, डॉ महेश शर्मा त्रिपुरा के प्रभारी, लक्ष्मीकान्त वजपाई को झारखंड का प्रभारी बनाया गया है.

यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं ।

-->