जशपुरनगर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में बीते दिनों की तुलना में आज फिर रिकार्ड तोड़ 162 मरीजो की पुष्टि हुई है पूरा देश इन दिनों कोरोना के तीसरी लहर की चपेट में हैं।दिनों दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ लोगों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी है।वहीं लोगों को कोरोना के गाइडलाइन की अनदेखी करना उन पर भारी पड़ सकती है,बिना मास्क पहने गाइडलाइन के तहत नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार प्रशासन द्वारा उन पर कार्यवाही कर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।जिला मेडिकल बुलेटिन रिपोर्ट के आधार पर आज सोमवार को फिर जिले में162 नए कोरोना से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है,इसके साथ ही अब जिले में 860 कोरोना के एक्टिव केश हो गए हैं,हालांकि आज बीते दिनों के मुताबिक आज कोरोना के रफ्तार तेज हुई है लेकिन लोगों को सावधानियां बरतनी की जरूरत है।वही जिले में सबसे अधिक जिले के फरसाबहार में ताबड़तोड़ 37 नए मरीजों की पुष्टि हुई है,इस तरह, लोदाम 10,मनोरा 11,बगीचा,7, पत्थलगांव 23, दुलदुला 9,कुनकुरी 31, नए मरीजों की पुष्टि हुई है।आज जिले भर में 1547 लोगों का जांच के लिए सैंपल लिया गया जिसमें 162 लोगों की रिपोर्ट कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।