जशपुरनगर:-जिले के बगीचा थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आई है। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाने वाले पहाड़ी कोरवा दंपती व उनके दो बच्चों की लाशें फांसी के फंदे में लटकी मिली हैं। घटना की सूचना मिलते ही बगीचा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है।
इस संबंध में बगीचा थाना क्षेत्र के सामरबार पंचायत के उपसरपंच ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सामबार के झुमरा डूमर बस्ती निवासी राजू कोरवा उम्र (28), उसकी पत्नी उम्र लगभग 22 वर्ष तथा 2 बच्चों की लाशें फांसी के फंदे पर लटकी हैं। पुलिस मौत के कारणों की बारीकी से जांच कर रही है। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
