Jashpur
*बिग ब्रेकिंग:- पहली कक्षा की बच्ची की स्कूल से घर आते ही हो गई मौत, स्कूल में हुआ प्राथमिक उपचार, 4 बजे स्कूल की छुट्टी हो गई। घर जाने के बाद छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ गई और बेहोश हो गई। उपचार के लिए जब लाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो हो गई मौत…उठ रहे सवाल…..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaमनोरा/जशपुर। वाहिद खान की रिपोर्ट। बड़ी खबर पहली कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची की मौत की आ रही है। वहीं स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही भी सवालों के घेरे में है। मिली जानकारी के मुताबिक शासकीय प्राथमिक शाला-डहूकोना में पढ़ने वाली बच्ची की संदिग्ध मौत से स्कूल प्रबंधन के साथ परिजन सदमें में हैं। प्रभारी प्रधान पाठक कमलेश्वर भगत द्वारा मोबाईल से सूचना दिया गया कि कल दिनाँक-16/09/2021 दिन-गुरूवार को लगभग 3.30बजे विद्यालय में
अध्ययनरत कक्षा 1 ली की छात्रा कु. नैना भगत पिता सूरजभान राम ने पैर में दर्द होने की जानकारी शिक्षकों को दी। शिक्षकों द्वारा मलहम लगा कर प्राथमिक उपचार किया गया और 4 बजे स्कूल की छुट्टी हो गई। घर जाने के बाद शाम को उक्त छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ गई और बेहोश हो गई। प्रशासकीय सूत्र का कहना है कि उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-मनोरा में भर्ती कराया गया
था, जहाँ ईलाज के दौरान छात्रा की मृत्यु हो गई।
वहीं ग्राउंड जीरो को मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची को जब हॉस्पिटल लाया गया तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। सर्प दंश की बात भी कही जा रही है, यदि समय पर उसे अस्पताल लाया गया होता तो उसकी जान बच सकती थी। इलाज के लिये पूरी छुट्टी होने तक का इंतजार किया गया।