IMG 20220107 150049

*बिग ब्रेकिंग:- बगीचा एसडीओपी एसपी ऑफिस अटैच, दो आरक्षक निलंबित, इस मामले में एसपी ने की कार्रवाई, जानने के लिए पढ़ें…*

जशपुर/बगीचा। संत गहिरा गुरु के पुत्र व भाजपा डीडीसी गेंदबिहारी सिंह के साथ कथित मारपीट व दुर्व्यवहार के मामले में जशपुर एसपी डी रविशंकर ने तत्काल कार्रवाई की है। एसपी ने डीएसपी नक्सल ऑपरेशन व बगीचा के प्रभारी एसडीओपी शेर बहादुर सिंह को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अटैच कर दिया है। वहीं इस मामले में उन्होंने रक्षित केंद्र जशपुर के आरक्षक राजकुमार मनहर एवं छगसब के आरक्षक संतोष उपाध्याय (12 वीं वाहिनी छगसब “सी कंपनी” रामानुजगंज आस्ता कैंप) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय रक्षित केंद्र जशपुर होगा।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को डीडीसी गेंदबिहारी सिंह के साथ पुलिसिया दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था और उन्हें हिरासत में लिया गया था। जिसमें एसडीओपी पर भी गंभीर आरोप लगे थे। घटना के बाद संत समाज, भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और बगीचा -बतौली मार्ग को जाम कर दिया था। वे एसडीओपी और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

IMG 20230425 WA0152 IMG 20230425 WA0133

-->