Jashpur
*बिग ब्रेकिंग:-पूर्व मंत्री के आवास पर अचानक शुरू हुई जनजाति सुरक्षा मंच की अहम बैठक, जशपुर प्रान्त के अलावा झारखण्ड राज्य से भी पहुंचे कई आदिवासी लीडर,कार्यकर्ताओं के बीच हो रही विशेष चर्चा…*
Published
11 months agoon
जशपुरनगर:- प्रदेश के जशपुर जिले से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां बताया जा रहा है कि जशपुर के कद्दावर आदिवासी नेता जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के आवास पर जनजाति सुरक्षा मंच की अचानक से एक अहम बैठक शुरू हुई है जिसमें सैकड़ों की संख्या में जशपुर प्रान्त के अलावा झारखण्ड राज्य के भी कई प्रमुख आदिवासी लीडर, सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे हैं और पूर्व मंत्री के आवास पर ही सभी कार्यकर्ताओं से बैठक शुरू हुई है। बहरहाल बैठक में क्या चर्चा हो रही है फिलहाल उसकी एग्जेक्ट कारण पता नही चल पाया है और कुछ भी अब तक साफ नहीं हो पाया है।परन्तु लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बैठक में झारखण्ड राज्य के अलावा जिले भर के जनजाति नेताओं का जुटने का कोई तो विशेष कारण हो सकता है।
आपको बता दें कि लगभग 15 वर्ष पहले अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच की स्थापना कल्याण आश्रम और पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के नेतृत्व में जशपुर से शुरू की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य धर्मांतरित हो चुके आदिवासियों का आरक्षण समाप्त कराने के अलावा एक गौ-तस्कर,धर्मांतरण जैसे हिंदुत्व विचारधारा वाले मुद्दे हैं।जिसका नाम डिलिस्टिंग दिया गया है जिस पर लगातार आन्दोलन किया जा रहा है वही आंदोलन अब छत्तीसगढ़, झारखण्ड, उड़ीसा, राजस्तान के अलावा पूरे देश के अंदर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में आग की तरह फैल गयी है।