जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां बताया जा रहा है कि सन्ना पंडरापाठ के मुख्य सड़क लोरो गांव के पास एक मोटरसाइकिल सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है।मृतक युवक अरविंद राम पिता भूखला राम उम्र लगभग 25वर्ष ग्राम अकरिकोना निवासी बताया जा रहा है।हालांकि अब तक यह क्लियर नही हो पाया है कि युवक खुद से मोटरसाइकल से गिरा या किसी के द्वारा ठोंका गया..?बहरहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है और आगे की जांच कर रही है।