जशपुरनगर:-बगीचा के सामरबार में आज एक पहाड़ी कोरवा दम्पत्ति के चार सदस्यों की लाश पेड़ पर लटके हुए मिलने के बाद से प्रदेश की राजनीति गर्मा रही हैं.
लाज़मीं है इतने संवेदनशील विषय पर राजनीति तो गर्माएगी ही आखिर मामला राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा की है ।
इस मुद्दे पर बयान जारी करते हुए भाजपा के दिग्गज नेता एवम अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने कहा जिले के लिए यह अत्यंत हृदयविदारक घटना है।
आखिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही पहाड़ी कोरवाओं की मौत क्यों हो रही है ?उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारत सरकार पहाड़ी कोरवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए करोड़ो रूपये दे रही है।लेकिन बावजूद इसके उन तक जो राशि पहुँचनी चहिए वो क्यों नहीं पहुँच रही है ? इस तरह की घटना बता रही है कि राज्य सरकार पहाड़ी कोरवाओं के प्रति संवेदनशील नहीं है ।उन्होंने कहा कि जनजातिय सुरक्षा मंच के पदाधिकारी मौके पर हैं और सभी तथ्यों का बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं और सरकार को भी इस संवेदनशील मामले की गम्भीरता पूर्वक जांच करनी चाहिए यदि मामले की जांच में किसी तरह की कोताही बरती गई तो हम मंच के नेतृत्व में हजारों की संख्या में सड़क पर उतरेंगे ।
बहरहाल जिला प्रशासन अभी मौके पर है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रहा है अभी तक यह स्पस्ट नहीं हो पाया है कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का ।