*बिग ब्रेकिंग जशपुर:- लग्जरी कार के बाद फिर एल्मुनियम परिवहन करने वाले कैप्सूल ट्रक में 78 किलो गांजा के साथ आरोपी पुलिस गिरफ्त में,तपकरा पुलिस की ताबड़तोड़ धर – पकड़ अभियान जारी, नशे के कारोबारियों के छूट रहे पशीने….*

 

सिंगीबहार/जशपुर:- पुलिस के द्वारा लवाकेरा में लगाए गए चेक पोस्ट पर तपकरा पुलिस द्वारा चौबीसों घण्टा अन्य राज्य से आने वाली सभी वाहनों पर तपकरा पुलिस की पैनी नजर है। साथ ही बारीकी से सभी आवागमन कर रहे वाहनों के जांच पड़ताल किए जा रहे है और गांजा तस्करों पर लगातार कार्यवाई भी किया जा रहा है। ओडिसा सिमा से सटे लवाकेरा पुलिस चेक पोस्ट पर सप्ताह भर में तीसरी कार्यवाई है, जिस पर पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव द्वारा तपकरा पुलिस थाना प्रभारी एल आर चौहान जो इनाम से नवाजा गया साथ ही साबासी भी दिए हैं। उड़ीसा से गांजा तस्करी कर छत्तीसगढ़ के रास्ते अन्य राज्य में ले जाने वाले आरोपियों सहित जिले में गांजा बेचने वाले आरोपियों पर लगातार जशपुर पुलिस लागातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में चेक पोस्ट पर एक ट्रक से पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है। मामले में पुलिस थाना प्रभारी श्री चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ओड़ीसा सीमां पर पुलिस के लवाकेरा चेक पोस्ट पर एलमुनियम कैप्सूल ट्रक में 78 किलो गांजा की तस्करी करते हुए
पकड़ा गया है। जिसे कैप्सूल ट्रक में छुपा कर ले जाया जा रहा था। मामले में एक आरोपी बलिस्तर जयसवाल पिता उमाशंकर जायसवाल उम्र 30 साल ग्राम चितरंगी जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर कैप्सूल ट्रक क्रमांक UP-64 AT- 4884 को भी जप्त किया गया है, पुलिस थाना प्रभारी एल आर चौहान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल के आदेशानुसार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में लवाकेरा चेक पोस्ट पर चेकपोस्ट बेरियर लगाए गए हैं जिस पर ओडिसा सहित अन्य अंतराज्यीय से आने वाले सभी छोटे बड़े वाहनो के लगातार बारीकी से जांच किये जा रहे हैं और लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है । मामले में उक्त गांजे को सुंदरगढ़ के करमडीह से तस्करी कर सिंगरोली मध्य प्रदेश ले जाया जा रहा था, आपको बता दें जशपुर पुलिस गांजा तस्करी करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है एलमुनियम कैप्सूल ट्रक क्रमांक UP-64 AT-4884 में छुपा कर ले जाते 78 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, पुलिस द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से नशे
के कारोबारियों के पसीने छूट चुके हैं नशे के कारोबारी तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हुए गांजा की तस्करी करने की फिराक में है। लेकिन पुलिस की
मुस्तैदी से सारे हथकंडे धरे के धरे रह जा रहे हैं। विशेष रूप से इस धर पकड़ कार्यवाही में विशेष रूप से थाना प्रभारी एल .आर.चौहान के साथ सहायक उप निरीक्षक रामजी साय पैंकरा, सहायक उप निरीक्षक अजय लकड़ा ,प्रधान आरक्षक पिछरू राम , राजेन्द्र पात्रे,रिझन राम, अमित त्रिपाठी की विशेष भूमिका रही है ।

-->