InShot 20230820 084537792 1

*Big Breking jashpur:-वायरल ऑडियो सामने आने के बाद,जशपुर में फिर फूटा चुनावी बम,भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्यासी सहित दर्जन भर से भी अधिक भाजपा पदाधिकारियों ने सँयुक्त रूप से इस नेता को टिकट नहीं देने के लिए लिखा पत्र,..पढ़िए खबर किसने ,किस नेता के लिए किसको लिखा पत्र…??*

 

जशपुरनगर:-जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है राजनीति के क्षेत्र में नित नए खुलासे हो रहे हैं।
खुलासे भी इस तरह हो रहें है कि पार्टी में लंबे समय से जुड़े उच्च पदों में आसीन रहने वाले लोग अपने स्वार्थ के लिये किस तरह भितरघात कर अपने निजी फायदे के लिये पार्टी के गाईड लाईन के विपरीत कार्य कर रहे हैं.

कल ग्राउंडजीरो ई न्यूज ने शोसल मीडिया में वायरल चार साल पूर्व चुनाव प्रचार का ऑडियो वायरल की खबर को प्रकाशन किया था।

खबर प्रकाशन के चंद घंटों बाद अब एक वायरल लेटर बम ग्राउण्ड जीरो ई न्यूज के हाथ पड़ा है।
जिसमें जशपुर भाजपा के पूर्व विधानसभा भाजपा प्रत्यासी सहित 18 दिग्गज पदाधिकारियों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित आला पदाधिकारीयों को संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित पत्र लिखते हुए जशपुर विधानसभा से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत को जशपुर विधानसभा से टिकट नहीं देने का आग्रह किया है.

और यह भी लिखा है कि इनके स्थान पर किसी भी जितने योग्य प्रत्याशी को टिकट दिया जाए । पढ़िए उक्त पत्र में और क्या क्या लिखा गया है और किस किस पदाधिकारी ने हस्ताक्षर किए हैं।

IMG 20230820 WA0007 IMG 20230820 WA0008

-->