Connect with us
ad

Jashpur

*बिग ब्रेकिंग जशपुर:- प्रशासन और नेताओं के झूठे आश्वाशन से नाराज ग्रामीण एक बार फिर सड़क की मांग को लेकर हुए लामबंद,उग्र रूप से शुरू हुआ चक्का जाम, सुबह से गाड़ियों के आने जाने पर ग्रामीणों ने लगाई रोक, व्यापारीयों ने भी पूर्ण रूप से दुकाने बन्द कर दिया समर्थन…दो महीने पहले ही ग्रामीणों ने किया था सांकेतिक चक्का जाम,अधिकारियों ने लिखित में दिया था आश्वाशन परन्तु नही हुआ अभी तक….ग्राउंड जीरो में देखिये सबसे पहले एक्सक्लिसिव खबर*

Published

on

IMG 20230215 WA0035

 

जशपुर/सन्ना(राकेश गुप्ता की रिपोर्ट):- जशपुर जिले से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां बताया जा रहा है कि एक बार फिर दर्जनों गांव के ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर लामबंद हो गये हैं और दूसरी बार पुनः सड़क बनाने की मांग को लेकर सैकड़ों महिला पुरुष जशपुर-सन्ना मुख्य सड़क के सोनक़्यारी में मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिए हैं।वहीं स्थानीय सभी व्यापारी भी अपनी सारे दुकाने बंद कर आंदोलनकारियों के समर्थन में उतर गए हैं।

IMG 20230215 WA0044

पूरा माजरा आपको बता दें कि सन्ना-जशपुर मुख्य सड़क के बीच मे सोनक़्यारी के पास लगभग 9 किलोमीटर की खस्ताहाल सड़क सालों से बदहाल अवस्था मे है जिसे लेकर ग्रामीणों के द्वारा दशकों से कई बार नेताओं और शासन-प्रशासन से सड़क बनाने के लिए गुहार लगा चुके हैं।हालांकि बार बार मांग उठने पर 2020 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा सड़क बनाने की घोषणा भी किया गया था।परन्तु दो साल बीत जाने के बाद भी सड़क नही बनी जिससे नाराज हो कर
पिछले 30 नवम्बर 2022 को ही पूरे क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा सन्ना जशपुर मुख्य मार्ग में सोनक़्यारी के पास हजारों ग्रामीण सड़क में उतर कर शासन प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए सांकेतिक चक्का जाम भी किये थे जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कम मच गई और मान मनौवल का दौर शुरू हो गया था।वहीं जिला प्रशासन के तहसीलदार के अलावा pwd विभाग के आलाधिकारियों को चक्का जाम खुलवाने काफी मसक्कत करना पड़ा था और अंत मे PWD के SDO के द्वारा ग्रामीणों को लिखित में कहा गया था कि यह सन्ना जशपुर के सोनक़्यारी के पास 9 किलोमीटर की सड़क का टेंडर हो गया है और जनवरी 2023 तक किसी भी हाल में कार्य शुरू करा दिया जायेगा परन्तु जनवरी बित गयी फरवरी पहुंच गई फिर भी यह सड़क का काम शुरू नही हुआ जिससे पूरे क्षेत्र के ग्रामीण और आग बबुला हो गये और पुनः आज सोनक़्यारी में पूरे क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण जुट कर मुख्य सड़क पर फिर चक्का जाम कर दिए हैं।बता दें कि पिछले बार के चक्का जाम पर जमकर राजनीति भी की गई थी। जहां चक्का जाम को भाजपा के नेताओं के द्वारा हाईजैक कर लिया गया था औऱ कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा जा रहा था तो वहीं इसमें अपनी वाह वाही लूटने के लिए कांग्रेस भी कूद पड़ी थी और स्थानीय विधायक विनय भगत के प्रतिनिधि के रूप में कांग्रेस के सूरज चौरसिया के द्वारा किसी लेटर को लेकर आंदोलनकारियों के पास पहुंचे थे और उनके द्वारा भी यही झूठा आश्वाशन दिया गया था और कहा गया था कि सड़क का टेंडर डला गया है जिसमें कांग्रेस सरकार के द्वारा लगभग 12 करोड़ रुपये की राशि भी स्वीकृत कर दिया गया है।दिसम्बर लास्ट तक सड़क में काम शुरू हो जायेगा इसमें भाजपा फालतू राजनीति कर रही है हालांकि ग्रामीणों ने इनका बात पर भरोषा नही किया था और जब तक विभागीय अधिकारी ने लिख कर ना दिया तब तक सड़क जाम नही खोली गई थी।वहीं आज तक कार्य शुरू नही होने पर एक बार फिर पूरे क्षेत्र के ग्रामीण भड़क गये हैं और सभी सोनक़्यारी में मुख्य सड़क पर सुबह से ही चक्का जाम कर दिए हैं।

आपको बता दें की सुबह से ही मुख्य सड़क पर चक्का जाम होने से पूरे क्षेत्र का आवागमन पुरी तरह से ठप हो गया है और राहगीरों को काफी परेशानी भी जा रही है।वहीं यात्री बसों को भी रोक दिया गया है जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गई है और आने जाने वाले यात्री काफी परेशान होते हुए दिख रहे हैं यात्रियों में कई लोग तो सन्ना क्षेत्र से जिला मुख्यालय अपने अपने काम से जा रहे हैं वहीं कई लोगों का कोर्ट कचहरी में पेशी का भी तारिक है जिससे वो सभी परेशान देखे जा रहे हैं।वहीं बता दें कि आज सन्ना में साप्ताहिक बाजार का दिन भी है जहां जशपुर तरफ से बहुत से छोटे बड़े व्यापारी सन्ना साप्ताहिक बाजार जाते हैं जिनका भी गाड़ियों को रोक दिया गया है तो वो सभी बाजार भी नही जा पा रहे हैं।लगातार दूसरी बार सड़क बनानी की मांग को लेकर ग्रामीण लामबंद होते हुए चक्का जाम कर रहे हैं बहरहाल अब देखना यह होगा कि आखिर ग्रामीणों की इस मांग को सरकार कब तक मानती है या फिर वही झूठा आश्वाशन दे कर ग्रामीणों के साथ अन्याय करती है..?
सन्ना जशपुर मुख्य सड़क पर हो रहे विरोध प्रदर्शन को आगे भी जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ।

Advertisement

RO NO- 12884/2

RO- 12884/2

RO-12884/2

Demo ad

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh3 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*