जशपुरनगर। इस साल प्रदेश में विधान सभा के चुनाव होने हैं। राजनैतिक पार्टियां अपने – अपने स्तर पर चुनावी तैयारियों में जुटी हैं।भाजपा ने तो छत्तीसगढ़ में 21 सीटों पर अपनी उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है।
हालांकि जशपुर जिले के तीनों विधानसभा में उम्मीदवारों की घोषणा नही हुई है।
लेकिन इधर जशपुर जिले में भी कांग्रेस और भाजपा नेता चुनावी बिसात बिछाने में लगे हुए हैं। इसी चुनावी माहौल में एक ऑडियो फिर से तेजी से शोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,
यह ऑडियो को करीब चार साल पहले भी वायरल होने का जिक्र किया जा रहा है।
बताया जाता है कि ऑडियो में एक आवाज़ जिला भाजपा की एक वरिष्ठ नेत्री का है, जिसे इस बार जशपुर विधान सभा सीट से भाजपा का दावेदार भी माना जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह ऑडियो क्या गुल खिलाता है और किसका फायदा या नुकसान कर सकता है।
बहरहाल, ग्राउंड जीरो ई न्यूज इस वायरल ऑडियो में सामने आए नामों, बातों और आवाज़ की पुष्टि नहीं करता है।यह एक वायरल ऑडियो है।
लेकिन इस वायरल ऑडियो में जिन नामों और पार्टियों की बात कही जा रही है.यह पुष्टि होती है तो पार्टी की आंतरिक कलह खुलकर सामने आयेगी।