IMG 20240505 072459

*Big Breking jashpur:-बड़ा ट्रेक्टर हादसा,घर लाये नये ट्रेक्टर चलाना सीख रहे चालक के हादसे में दायां पैर टूटकर अलग,बाल-बाल बचा 5 वर्षीय बालक गंभीर,बीच बस्ती में बेटे को बैठाकर चला रहे ट्रेक्टर अनियन्त्रित होकर पलटा..!*

 

जशपुरनगर/कोतबा :-चौकी क्षेत्र कोतबा के ग्राम पंचायत फरसाटोली के आश्रित ग्राम गोलियागढ़ में एक ट्रैक्टर हादसे में बड़ी घटना सामने आ रही हैं.

अपने घर कृषि कार्य के लिये लाये कृषक जब अपने पांच वर्षीय पुत्र को अपने साथ सीट पर बैठाकर गांव में चलाना सीख रहा था उसी दौरान अचानक अनियंत्रित होकर होकर गड्ढे में जा उतरा उसी दौरान ट्रेक्टर चालक के ऊपर आ गया जिससे उसके पैर घटना स्थल पर ही अलग हो गये. जबकि 5 वर्षीय पुत्र छीटक्कर अलग जा गिरा जिसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार इस हादसे में ट्रैक्टर चालक गजेंद्र पैंकरा व उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. चालक के पैर टूटकर अलग हो गया है। वही उसके 5 साल का मासूम पुत्र के स्थिति नाजुक बना हुआ है। घायलों को कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक गजेंद्र पैंकरा बीते दिन नया ट्रैक्टर खरीदा था. और ट्रेक्टर चलाना सिख रहा था। आज शाम को अपने पुत्र को बगल के सीट पर बैठाकर गांव में ट्रैक्टर चला रहा था इसी बीच वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में उतर गया। जिससे उसके ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक के पैर कटकर अलग हो गया। वही बगल के सीट पर बैठा मासूम के अंदरूनी चोटें आने गंभीर रूप से घायल हो गया । आनन- फानन में घायलों को कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

-->