IMG 20240407 WA0010

*Big Breking jashpur:-क्रेटा कार ने मुख्यमार्ग के विद्युतपोल को मारी जोरदार ठोकर,लोहे का पोल क्षतिग्रस्त,करेंट के चपेट में आने से बाल-बाल बचे लोग,पांच घंटे तक हजारों लोग होंगे उमस भरी गर्मी से बेहाल..!*

 

जशपुरनगर/कोतबा:-नगर के वार्ड क्रमांक 2 अघरिया पारा के मुख्यमार्ग पर बागबहार की ओर से आ रही क्रेटा कार क्रमांक *CG13 AW 8512* ने विद्युत तरंगित पोल को जोरदार ठोकर मार दी.जिससे विद्युत पोल धराशाही होकर गिर गया.

इस घटना में दुर्घटना जगह पर किराना दुकान संचालन कर रहे लोग बाल बाल बचे.दुर्घटना में घटित कार के मालिक का नाम ललित यादव बताई जा रही है.वे लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुकड़ेगा के रहवासी है.

इस घटना में विद्युत कर्मचारियों ने बताया कि इसे सुधार करने में लगभग पांच से छः घंटे लगेंगे.

इस पांच से छः घंटे तक हजारों लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल होंगे मामले को लेकर ग्राउंडजीरो ई न्यूज ने विद्युत विभाग के AE नंदलाल भारद्वाज से चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि मामले को तत्काल संज्ञान में लिया जा रहा है.उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर जेई को भेजकर क्षतिग्रस्त पोल का आंकलन किया जायेगा और उसके भरपाई के लिये घटनाकारित वाहन के मालिक से वसूल किया जायेगा नही करने की स्थिति में संबंधित के खिलाफ एफआईआर किया जायेगा।

-->