IMG 20230121 181134

*Big Breking Jashpur:-जंगल में मिला युवक का शव,चेहरे पर गहरे चोट के निशान,हत्या का संदेह,पुलिस जांच में जुटी,जिले के इस थाने का मामला..!*

 

जशपुरनगर:-फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरिया के जंगल में एक युवक का लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।

शव की पहचान नहीं हो पाई है.घटना की जानकारी आज दोपहर को ग्रामीणों के द्वारा दिया गया है। फरसाबहार थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुजूर ने ग्राउंडजीरो ई न्यूज को बताया कि वे घटना स्थल पर पहुँच गये हैं. और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
शव डुमरिया जंगल के कोकिया खटंगा नाला के झाड़ियों में देखा गया है।जिसकी पहचान नहीं हो पाई है.
बरहाल युवक के चेहरे में पत्थर से कुचलकर मारने जैसी घटना प्रतीत हो रही है.शव दो से तीन दिन पुरानी लग रही है.पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

-->