IMG 20230311 WA0150

*big breking jashpur:– शराब पीने से मना करने पर शराबी युवक ने अपने ही दोस्त की कर दी हत्या,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार……………*

 

जशपुरनगर। दिनांक 09.03.2023 को प्रार्थी अनुदीपन मिंज उम्र 32 साल निवासी जामटोली लोदाम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनांक को मार्टिन लकड़ा ने उसके भाई एलिस मिंज उम्र 23 साल से लड़ाई-झगड़ा कर मारपीट किया जिसे गंभीर चोंट आया एवं परिजनों के साथ ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोदाम लाया गया था जहाॅं उसकी मृत्यू हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग पंजीबद्ध कर पी.एम. कराया गया रिपोर्ट में मृतक की मृत्यू हत्या करने से होना लेख किये जाने पर उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️प्रकरण की विवेचना दौरान लोदाम पुलिस द्वारा अविलंब कार्यवाही करते हुये प्रकरण के आरोपी मार्टिन लकड़ा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 09.03.2023 को होली पर्व का दूसरे दिन वह शराब के नशे में अपने घर से छोटा कुल्हाड़ी लेकर घर से निकला था उसी दौरान शाम लगभग 06ः30 बजे जामटोली के एक डांड़ के पास उसका दोस्त एलिस मिंज वहां उससे मिला और उसे शराब क्यों पीते हो? कहकर डांटने लगा इस बात से नाराज होकर वह एलिस मिंज को हाथ, मुक्का एवं कुल्हाड़ी से गर्दन, सीना में मारपीट किया। आरोपी के कब्जे से छिपाकर रखे घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जप्त किया गया। *आरोपी मार्टिन लकड़ा उम्र 22 साल निवासी कुलडा चौकी लोदाम* को दिनांक 11.03.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक ललित नेगी, प्र.आर. विजय खूंटे प्र.आर. 371 वितिन राम, आर. 710 अषोक प्रधान, आर. 305 हरिहर यादव का सराहनीय योगदान रहा।
——–000——–

-->