IMG 20221202 WA0035

*big breking jashpur:– खेत जाने के दौरान किसान को दो हाथियों ने किया हमला, जख्मी हालात में किसान ने हाथी के चंगुल से भागकर बचाई अपनी जान……….*

 

कांसाबेल। बड़ी खबर जिले के कांसाबेल क्षेत्र से आ रही है,जहां अभी सुबह सुबह दो हाथियों ने एक किसान पर हमला कर दिया।जिससे किसान बुरी तरह जख्मी हो गया। हाथी के चंगुल से किसान किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई,वही वन विभाग को सूचना मिलते ही घायल किसान के इलाज के लिए व्यवस्था की जा रही है।मिली जानकारी के मुताबिक घटना कांसाबेल तहसील के ग्राम पंचायत कटंगखार के डूमरटोली निवासी केश्वर पिता टुलू जाति रौतिया 65 सुबह 7 बजे करीब अपने खेत तरफ जाने के दौरान दो हाथियों ने अचानक हमला कर दिया जिसके बाद किसी तरह किसान हाथियों के चंगुल से भागकर अपनी जान बचाया।घटना के बाद क्षेत्र के लोगों बड़ी दहशत देखने को मिल रही है, बताया जा रहा है की दोनो हाथी पास के जंगल के में ही डेरा जमाए बैठे हैं।

-->