IMG 20221126 WA0044

*big breking jashpur:– दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर, केबिन में फंसे घायल वाहन चालक को पुलिस ने गैस कटर से कटवा कर निकाला सुरक्षित, अस्पताल में इलाज जारी………..*

जशपुरनगर।दो ट्रक के बीच आमने सामने भिड़ंत से वाहन चालक वाहन में घंटो फंसा रहा,जशपुर पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर फसें वाहन चालक को गैस कटर से वाहन की बॉडी को कटवाकर घायल को सुरक्षित बाहर निकाला,जिसका समय पर इलाज मिल जाने से उसकी जान बच गई।घटना दिनांक 24.11.2022 की रात्रि करीब 09ः00 बजे लोरो घाटी में ट्रक क्र. CG 29 AB 0180 एवं ट्रक क्र.NL 01AB 5655 के मध्य मोड़ पर आमने-सामने टक्कर हो गया था जिससे वाहन क्रमांक 5655 का चालक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से ट्रक के अंदर फंस गया था। उक्त वाहन टाटा से बिलासपुर जा रहा था। उक्त दुर्घटना में घायल चालक टुनटुन यादव पिता कलेष्वर यादव निवासी समस्तीपुर (बिहार) को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचकर गैस कटर की मदद से वाहन की बॉडी को काटकर वाहन चालक को बाहर निकाला गया एवं उपचार हेतु जिला चिकित्सालय जशपुर में भर्ती कराया गया। ट्रक चालक को समय पर वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराकर वाहन चालक की जान बचाई गई।उक्त कार्यवाही में सिटी कोतवाली जशपुर से स.उ.नि. किशन चौहान, स.उ.नि. नसरूद्दीन अंसारी, प्र.आर.क्र. 49 मिथलेश यादव, आर.क्र. 581 धीरेन्द्र मधुकर, सहायक आरक्षक क्र. 10 रवि कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

-->