Chhattisgarh
*बिग ब्रेकिंग जशपुर:- ज्ञानव्यापी शिवलिंग मसला पहुंचा जिले के अंदर…ज्ञानव्यापी में शिवलिंग को लेकर सोसल मीडिया में अनर्गल स्टेटस लगाने वाले कांग्रेस नेता इनायत खान पर धार्मिक आस्था को चोंट और साम्प्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने के मामले में पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर….कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल…*
Published
3 years agoon
जशपुर,सन्ना:- बड़ी खबर जिले से निकल कर आ रही है जहां उत्तरप्रदेश के काशी ज्ञानव्यापी में शिवलिंग मिलने के दावा के बाद इसका असर जशपुर जिले में भी देखने को मिल रहा है।बताया जा रहा है ज्ञानव्यापी में शिवलिंग को लेकर सोसल मीडिया में अनर्गल पोस्ट करने पर जिले के कांग्रेसी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पूरा मामला जिले के सन्ना थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।जहां सन्ना निवासी और कांग्रेस नेता इनायत खान के द्वारा बीते दिन सोशल मीडिया के वाट्सअप स्टेटस में ज्ञानव्यापी मस्जिद के अंदर शिवलिंग मिलने के दावा के बाद शिवलिंग को लेकर अनर्गल पोस्ट करने के मामले में सन्ना के हिन्दू संगठन के द्वारा थाना जा कर मामले में शिकायत किया गया।जिस पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले में fir दर्ज करते हुए आरोपी इनायत खान पर धार्मिक आस्था को चोंट पहुंचाने के मामले में धारा 295(A)IPC के तहत अपराध दर्ज करते हुये 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए रिमांड में जेल भेज दिया है।
मामले में सन्ना थाना प्रभारी बी.एल साहू ने बताया कि सन्ना के हिन्दू संगठन के कुछ लोगो के द्वारा बीते दिन मामले में थाना आ कर सन्ना निवासी इनायत खान के द्वारा वाट्सअप स्टेटस पर ज्ञानव्यापी मसले में धार्मिक देवी देवता पर अपशब्द पोस्ट करने की शिकायत किया गया था जिसके बाद मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए IPC की धारा 295(A) के तहत अपराध दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
“‘इनायत खान का कांग्रेस से कोई संबंध नहीं है। पूर्व में मजदूर कांग्रेस से जुड़े हुए थे। दो साल पहले ही मजदूर कांग्रेस को भंग कर दिया गया है। अब तक इसका पुर्नगठन नहीं हुआ है।
सूरज चौरसिया,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष,जशपुर।