*बिग ब्रेकिंग जशपुर :- अंतरराज्य बस को तस्करों ने बनाया गांजा तस्करी का साधन लाइन बस में गांजा तस्कर करते दो आरोपी गिरफ्तार …पढ़िए पूरी खबर*

IMG 20220124 WA0222

सिंगीबहार :- ओडिसा के झारसुगड़ा से बनारस चलने वाली लाइन बस में गांजा मादक प्रदार्थ तस्करी कर ओडिसा के सम्बलपुर से चम्पारण बिहार ले जाने वाले दो आरोपी को तपकरा पुलिस ने लवाकेरा चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया है । थाना प्रभारी एल आर चौहान ने बताया कि प्रियदर्शी वासुदेव बस क्रमांक – CG -13MP-3307 झारसुगड़ा से बनारस चलती है । उसमें दो आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसमे विनोद तुरहा पिता भोज साह उम्र 36 वर्ष ग्राम -रुपाई थाना भीथहा जिला -पश्चमी चंपारण बिहार ,नावशद मिया पिता – मोबत मिया उम्र 45 वर्ष निवासी -खपाईटाड जिला चम्पारण बिहार के रहने वाले हैं जो कि एक आरोपी 12 किलो एवं दुसरा आरोपी के पास 12 किलो दो बैग में भरा दोनों के पास मादक प्रदार्थ कीमती 2.40 लाख बरामद किया गया है । दोनों आरोपी झारसुगड़ा से बैठ बनारस के रस्ते बिहार ले जा रहे थे । कार्यवाही में थाना प्रभारी एल आर चौहान के साथ चेक पोस्ट स्टाप हेम पाल सिंह एएस आई, जरू राम के साथ एसआई लकड़ा राजेन्द्र रात्रे ,का विशेष योगदान रहा है ।

-->