Jashpur
*BIG BREAKING JASHPUR :- भ्रूण हत्याकांड मामले की जांच शुरू,जिला पुलिस अधीक्षक ने दिये सरपंच पति के डीएनए टेस्ट कराने के निर्देश,कोतबा पुलिस के मुताबिक जांच कराने से बचने के लिए घर से फरार है सरपंच पति,.. बढ़ रहा संदेह का दायरा..जांच में पुष्टि हुई तो होगी कानूनी कार्यवाही…!*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
कोतबा,जशपुरनगर:-(मयंक शर्मा, सजन बंजारा की रिपोर्ट) हत्याकांड आरोप के मामले में घिरे सरपंच पति मैतरो राम पैंकरा की मुश्किलें बढ़ गई हैं।मामले को लेकर चौकी प्रभारी जयसिंह मिर्रे ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के द्वारा निर्देश दिया गया है कि सरपंच पति मैतरो राम का डीएनए जांच की जायेगी।
जिसके लिये चौकी प्रभारी ने सरपंच पति के घर जाकर पतासाजी की तो वह घर से भाग निकला है।इधर उसके घर से भाग जाने से पुलिस सहित अन्य जानकारों का कहना है कि आरोप तो कोई भी लगा सकता है।जब गलती नहीं किया है.तो उन्हें बेहिचक होकर पुलिस का सहयोग करना चाहिये.उनके घर से भाग जाने फरार हो कर पुलिस के कार्यों में सामना नहीं करना कई संदेह उत्पन्न कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि भ्रूण हत्या के आरोप में जेल काट रहे आरोपी के पिता ने आरोप लगाते हुये जिले के शीर्ष अधिकारियों सहित संसदीय सचिव यूडी मिंज को लिखित शिकायत कर आरोप लगाया है। कि उनके लड़के का प्रेम प्रसंग महज तीन माह से उक्त युवती से था। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा था। कि तीन माह के जान पहचान में एक माह बाद उनके लड़के ने अवैध संबंध बनाये जाने की बात स्वीकार किया था। लेकिन अवैधानिक दवाइयों का उपयोग कर गर्भपात से निकले मृत बच्चे का उम्र लगभग 5 माह का था। ऐसे में यह कैसे संभव हो सकता है कि जो बच्चा प्रसव हुआ है। वह उनके लड़के का हैं।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व प्रसव कराने वाली दाई ने भी यह बात मीडिया के सामने कुबूल की है। कि वह तब प्रसव कराने तैयार हुई जब इस मामले में सरपंच पति मैतरो राम के तरफ से बच्चा होने का दावा प्रसव कराने आई युवती के परिजनों के द्वारा बताया गया। अब इस भ्रूण हत्याकांड मामले को लेकर जिस तरह से आरोपी के पिता ने सरपंच पति पर आरोप लगाए हैं।उसका एक मात्र डीएनए जांच पर सबकी नजर टिकी हुई है.और इस मामले में सरपंच पति मैतरो राम की संलिप्तता पाई जाती है। तो निश्चित ही उनके खिलाफ इन्ही गंभीर धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी।