IMG 20220107 150049

*Big breaking jashpur :- राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 फर्जी मुआवजा मामले ने पकड़ा तूल, पीड़ित वीरेंद्र लकड़ा ने दोषी अधिकारी ,कैथोलिक संस्था एवम अन्य लोगों के विरुद्ध अजाक्स थाना जशपुर में की लिखित शिकायत और कानूनी कार्यवाही करने की कि मांग…….पढ़िए वीरेंद्र लकड़ा ने थाने में किस किस के विरुद्ध किया है शिकायत…..!*

 

जशपुरनगर। जहां कल जशपुर जिले के कुनकुरी तहसील में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हो रहा है जिससे प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुनकुरी तहसील के तत्कालीन एसडीएम रवि राही सहित प्रबंधक फादर सुपीरियर सोसायटी कैथोलिक संस्था कुनकुरी एवम अन्य के विरुद्ध आवेदक वीरेंद्र लकड़ा के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में स्थित उनकी भूमि का फर्जी ढंग से 3 करोड़ 76 लाख रुपये का मुआवजा तत्कालीन एसडीएम के द्वारा फर्जी ढंग से प्रबंधक फादर सुपीरियर सोसायटी कैथोलिक संस्था कुनकुरी को देने के सम्बन्ध में अजाक थाना जशपुर में लिखित शिकायत किया है देखना ये होगा कि इस विषय पर कल जिले के दौरे में आये प्रदेश के मुख्यमंत्री क्या संज्ञान लेते हैं बहरहाल आवेदक ने अपनी शिकायत में क्या लिखा है पढ़ें——-

IMG 20230212 195142 IMG 20230212 195154 IMG 20230212 195213

-->