*Big breaking jashpur:– धर्मातरण को लेकर एक बार फिर मचा बबाल, ससुराल में नाबालिक का कर दिया खतना परिजनों ने जताया विरोध, दर्जन भर लोग थाने पहुंच कर कार्यवाही के लिए मचाया हंगामा…………..देखिए वीडियो?*

जशपुर, सन्ना(राकेश गुप्ता):- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर आ रही है।जहां बताया जा रहा है कि एक हिन्दू धर्म के बच्चे का मुश्लमानी के तहत खतना कर दिया गया है।जिससे सन्ना क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहाद्र एक बार पुनः बिगड़ता दिख रहा है।पूरे समाज के लोग बच्चे के पिता के साथ थाना सन्ना पहुंच कर मामले की शिकायत कर रहे हैं।

इस पूरे मामले में बताया जा रहा है कि ग्राम सन्ना नगरटोली निवासी चितरंजन सोनवानी उर्फ टिडु जो कि हिन्दू धर्म के घांसी समाज का है।जो पिछले करीब 10 से 12 वर्ष पहले डुमरकोना के हर्राडिपा गांव की एक मुश्लिम महिला से हिन्दू रीतिरिवाज से विवाह कर चुका है और हिन्दू रीति रिवाज से जीवन भी यापन कर रहे हैं।परन्तु उसकी पत्नी ने 8 वर्षीय बच्चे को उसके पिता के मर्जी बिना ही मायके पक्ष से मिल कर बच्चे को मनोरा के आस्ता में ले जा कर खतना करा दिया है।बताया यह भी जा रहा है कि पूरे परिवार को मुश्लिम धर्म अपनाने के लिए पूर्व में भी कई तरह का प्रलोभन परिवार को दिया जा चुका है। जिसकी खबर पिता और समाज को लगी तो सन्ना में लगातार बैठकों का सिलसिला जारी हो गया।वहीं सन्ना में पूरे समाज के लोगों में काफी आक्रोश दिखाई पड़ रहा है।जिसके बाद पूरा समाज के साथ शिकायकर्ता थाना पहुंच गया है।

शिकायतकर्ता पिता ने आवेदन में लिखा है कि मैं चितरंजन ( टिडु ) सोनवानी पिता दामडे सोनवानी जाति घासी ग्राम पंचायत संन्ना का स्थाई निवाशी हु। निवेदन है कि मैं ग्राम संन्ना में रहता हूँ, हिन्दू धर्म का पालन करता हूँ, आज से लगभग 10 वर्ष पूर्व मेरा शादी हिन्दु रिती रिवाज के अनुसार डुमरकोना हर्राडिपा निवाशी बेगम के साथ हुई है। उसके बाद से हम लोग हिंदू रिती रिवाज के अनुसार सन्ना में जीवन यापन कर रहे थे। हमारे दाम्पत्य सम्बंध से दो बच्चे है सबसे बड़ा पुत्र का उम्र 8 वर्ष एवं दुतीय पुत्री उम्र 6 वर्ष है। अत : मेरे बड़े पुत्र सौरभ सोनवानी उम्र 8 वर्ष को मेरी पत्नी रेश्मा बेगम द्वारा मायके ले जाकर एवं मायके पक्ष के कुछ लोगों के साथ मिलकर माह नवम्बर में आस्ता सरडिह ले जाकर वहां से अम्बांधपुर ले जाया गया और वहाँ मेरे पुत्र को मेरे मर्जी के खिलाफ इस्लाम धर्म में धर्मान्तरण कराने के उद्देश्य से उसका खतना कर दिया गया है। जिसकी जानकारी मुझे बाद में ” चला तथा महोदय ज्ञात हो कि मेरे ससुराल वालों के द्वारा मेरे विवाह के पश्चात से मुझे लगातार मुझे इस्लाम धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाया जाता रहा है। इस हेतु मुझे कई प्रलोभन भी दिए जाते रहे हैं। जिसमें पिकअप गाड़ी देने कि बात कही गई थी। लेकिन मैं इस्लाम धर्म स्वीकार करने के पक्ष में बिल्कुल तैयार नहीं था और नहीं हुं। इसी कारण से मेरी पत्नी रेश्मा बेगम और उसके मायके पक्ष भाई वगैरा मिलकर मेरे नाबालीक पुत्र सौरभ सोनवानी का इस्लाम धर्म में धर्मान्तरण करा दिया। अतः श्रीमान से निवेदन है कि उक्त सम्बन्ध में जांच कर दोसियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की कृपा करें।

वहीं यह पूरा मामले के बाद जिले की साम्प्रदायिक सौहादर्य बिगड़ता दिख रहा है।आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले भी बगीचा थाना से धर्मांतरण का मामला सामने आया था वहीं पुनः सन्ना में ऐसी ही बड़ी धर्मांतरण का मामला सामने आने से चिंता का विषय दिख रहा है।

-->