कांसाबेल।आधी रात से राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में लंबी जाम लगा हुआ है,कांसाबेल बंदरचुवा एनएच 43 मार्ग बेलेघाट के नीचे निर्माणधीन सड़क में यात्री बस एवं ट्रक सड़क में बने डायवर्शन में फंस जाने से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गई है।बताया जा रहा है की रात करीबन 10 बजे से यह मार्ग पूरी तरह से जाम हो गई है,और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।ताजा जानकारी अनुसार अभी तक इस मार्ग में आवागमन शुरू नही हो सकी है,जिससे हजारों यात्री इस सड़क जाम में फंसे हुए हैं।
