IMG 20230704 073026 1

*big breking jashpur:– जंगल में सड़ी गली लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, हाथी के हमले से मौत की जताई जा रही आशंका………*

दोकड़ा।आज तड़के सुबह जंगल में सड़ी गली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।घटना जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र दोकड़ा की है जहां गांव से सटे पोखराटोली जंगल में आज मंगलवार की सुबह ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने के दौरान एक सड़ी गली लाश मिली है,बताया जा रहा है की लाश पोखराटोली निवासी याकूब कुजूर की है।वहीं ग्रामीणों ने हाथी की हमले से मौत होना बताया जा रहा है,फिलहाल घटना की सूचना पर वन विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

-->