जशपुर/सन्ना(राकेश गुप्ता की रिपोर्ट):- जशपुर जिले से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां मनरेगा योजना में मृत मजदूरों के नाम पर फर्जी हाजरी भर कर राशि का बन्दरबाँट करने वाले बगीचा ब्लाक के खखरा ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचारियों से जिला पंचायत सीईओ के एक्शन में आने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा राशि की वसूली कर ली गयी है।जहां बताया जा रहा है कि खखरा पंचायत में फर्जीवाड़ा करने वालों से 49900 रुपये की वसूली करते हुए राशि को नरेगा अभिसरण एंड अदर नामक शासकीय खाते में राशि जमा कराया गया है।
आपको बता दें कि बगीचा ब्लाक के द्वारा मानवता को शर्मसार करने वाले जैसे भ्रष्टाचार को सबसे पहले हमारे ग्राउंड जीरो न्यूज में ग्रामीणों की आवाज बनते हुए प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ IAS जितेंद्र यादव एक्शन में आये और इस भ्रष्टाचार पर तत्काल कार्यवाही जांच शुरू किया और जांच में इनका भ्रष्टाचार भी सिद्ध हो गया और मामले में अब प्रशासन के द्वारा वसूली भी कर ली गयी है।वहीं बताया जा आरह है कि इस मामले में आगे और बड़ी कार्यवाही हो सकती है।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत में मृत व्यक्तियों के मनरेगा में बने मजदूरों के जॉब कार्ड में फर्जी खाता नम्बर एड करने का कार्य जनपद पंचायत बगीचा के मनरेगा विभाग के द्वारा किया जाता है और इतना बड़ा फर्जीवाड़ा करने के बाद भी अब तक उन पर कोई कार्यवाही नही की गई है।हालांकि जिला प्रशासन अब भी सभी संलिप्तों पर कार्यवाही करने की बात कह रहा है।

