जशपुरनगर:- कुनकुरी में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 के भूमि अधिग्रहण में हुए *तीन करोड़ छिहत्तर लाख अठत्तर हजार तीन सौ अड़सठ रुपये* के घोटाले का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है ।
विदित हो कि मामले के पीड़ित वीरेंद्र लकड़ा के द्वारा इसकी शिकायत राष्ट्रपति प्रधानमंत्री सहित राष्ट्रीय जनजाति आयोग को किया गया था जिस पर आयोग ने कलेक्टर जशपुर से जबाब मांगा गया था ,कलेक्टर जशपुर के जबाब से असंतुष्ट होकर वीरेंद्र लकड़ा ने पुनः रिज्वाईनडर भेजा गया था तथा आयोग के समक्ष मौखिक एवम दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करने का निवेदन किया गया था ।
जिसे संज्ञान में लेते हुए आयोग के अनुसंधान अधिकारी एच एन मीणा ने दिनांक 18-8-2023 को पुनः कलेक्टर डॉ रवि मित्तल को नोटिस जारी कर नोटिस प्राप्ति के 15 दिन के अंदर जबाब प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी किया है।
समय सीमा के अंदर नोटिस का जबाब नहीं देने पर संविधान के अनुच्छेद 338(क) के तहत प्राप्त अधिकार के तहत अग्रिम कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई है।
पढ़िए वीरेंद्र लकड़ा ने अपने रिज्वाईनडर में जिला प्रशासन पर क्या आरोप लगाया है और आयोग ने नोटिस में क्या चेतावनी दिया है———