Jashpur
*बिग ब्रेकिंग जशपुर:-वन्यजीवों के शिकार करने बनाये फंदे में फंसकर करेंट से हुई मौत मामले में विभाग द्वारा कार्यवाही को लेकर परिजनों ने उठाया सवाल, अब तक नहीं मिला उन्हे मुवाअजे की राशि, वन विभाग और पुलिस प्रशासन के कार्यवाही को लेकर उठ रहे सवाल…….पढ़िये पूरी खबर!*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
कोतबा,जशपुरनगर:-जंगली सुअर के शिकार करने लगाए गये हाईबोल्टेज तार की चपेट में आकर पालतू जानवर गाय की मौत का मामला सामने आया है।शिकारियों के द्वारा जंगलों के मार्गों में 11 हजार हाईबोल्टेज बिजली का अवैध कनेक्शन तार लगाकर लगातार शिकार कर रहें है.जिसके चपेट में आने से घटना घटित हुई है।मामला चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुलड़ेगा का है।
उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व इसी ग्राम पंचायत में शिकारियों द्वारा इसी तरह लगाये गये फंदे में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी।जबकि अक्टूबर 2020 में ग्राम पंचायत पतराटोली में इसी तरह शिकारी फन्दे में फस कर जंगली जानवर तेंदुआ की मौत हुई थी।
ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर कोतबा पुलिस को शिकायत की है.मामले को लेकर चौकी प्रभारी जयसिंह मिर्रे ने बताया कि शिकायत को गंभीरता पूर्वक लिया गया है.जिसकी जांच की जा रही है।घटना 30 दिसंबर 2021 की बताई जा रही है।
ग्रामीणों ने पंचायत में 3 जनवरी 2022 को बैठक आहूत कर पंचनामा तैयार किया गया है.पंचनामा में लिखा गया है कि 30.12.21 गुरुवार को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 11 हजार हाई बोल्टेज तार जंगल के रास्ते में लगाया गया था.जिसमें ग्राम के डोलेश्वर सिदार पिता अमीरसाय का 1रास जर्सी गाय जिसकी कीमत 35 हजार बताई गई है.वह गाय फैलाये गये करेंट के चपेट में आने से मौत होना बताया गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि उसी रात ग्रामीण उस्तरा यादव पिता खेमाराम यादव के घर से एक रास बकरा की भी चोरी किया गया है।
ग्राम पंचायत के सरपंच चंदन सिदार,वनअध्यक्ष आत्माराम पैंकरा,पंच सुकृत,लोभन, रामरतन,लक्ष्मण सहित अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद मृत गाय का पोस्टमार्टम किया गया।लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय व्यतीत होने के बावजूद पुलिस विभाग और वनविभाग कार्यवाही को लेकर सक्रियता नही दिखा रहा है.जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।
*लगातार हो रही वन्यजीवों की हत्या,नहीं लग रहा लगाम*
जिले भर में आये दिन वन्यजीवों की करेंट की चपेट में आने से मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है.जिनमें हाथियों सहित अन्य जंगली जानवर भी शामिल है.इसके जागरूकता के लिये विभाग प्रयास करते नजर आते रहते है.लेकिन इस पर अंकुश नहीं लगाया जा पा रहा है।
मामले को लेकर वन विभाग पत्थलगांव एसडीओ सुरेश गुप्ता ने ग्राउंड ज़ीरो E न्यूज़ को बताया कि मुझे इसके बारे में जानकारी नही थी।आपके माध्यम से मिल रही है।मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर इसमें त्वरित कार्यवाही करेंगे।इसके साथ ही अवैध तार लगाने वालों पर मुखबिरों के निशानदेही पर उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करेंगे।