Jashpur
*बिग ब्रेकिंग जशपुर:-आज फिर सुबह -सुबह रूटिंग चेकिंग दौरान लग्जरी कार में गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार ओडिसा से यूपी कर रहे थे तस्करी क्लिक कर पढ़े पूरी खबर …*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
सिंगीबहार:- सुबह – सुबह आज फिर तपकरा पुलिस ने लग्जरी कार में गांजा के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। तपकरा पुलिस थाना प्रभारी एल आर चौहान ने बताया कि सुबह 4 बजे से डेली रूटिंग चेकिंग थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल निर्देशन पर किए जा रहे हैं । जिसको लेकर आज फिर सुबह – एक होंडा सिटी कार जिसमे ओडिसा का फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर OR -02AF-4695 लगा कर ओडिसा की और से आ रहे थे । जिसमे बहार का नम्बर प्लेट तोड़ा गया तो अंदर महाराष्ट्र रजिस्ट्रेशन नम्बर MH-12AF4695 था तभी पुलिस की टीम को सक हुई तो नामनी चौक पर वाहन का सघन चेकिंग किया गया । जिसमें गांजा मादक प्रदात के साथ दो आरोपी को तपकरा पुलिस की टीम ने गिरफ़्तार किया है । फिलहाल गांजा का मात्रा क्लियर नही हो सका है । पुलिस जांच में जुटी है । बताया जा रहा है कि गांजा को ओडिसा से यूपी तस्करी की जा रही थी । पुलिसया जांच पड़ताल बाद वजन एवं आरोपी का खुलासा हो सकेगा ।