IMG 20230418 WA0043

*big breking jashpur:– ट्रक की प्रेशर पाइप फटने से भीमसीला घाटी में ट्रक लुढ़का एक की मौके पर ही मौत,ड्राइवर को ग्रामीणों ने………….*

मनोरा। मनोरा विकास खंड मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूरी भीमसीला घाटी पर एक ट्रक ने ग्रामीण को कुचलते हुए निकल गई जिससे ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। गांव में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण की मौत के बाद ट्रक ड्राइवर की जमकर धुनाई कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर बेहोशी की हालत में है।जानकारी के अनुसार कुसमी से 30 एमएम गिट्टी लेकर मनोरा आया था। वापसी कुसमी जा रहा था। और यह हादसा हुआ। ट्रक की प्रेशर पाइप फट गई और गाड़ी लुढ़क गई। लुढ़कते हुए एक ग्रामीण को कुचलते हुए निकल गई। और ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीण की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को मारकर अधमरा कर दिया। ड्राइवर बेहोशी की हालत में है। मनोरा चौकी पुलिस अभी तक घटना स्थल पर नही पहुंची है।ट्रक खलासी ने बताया कि गाड़ी नम्बर CG30-B-6704 रामानुजगंज का गाड़ी है। मालिक का नाम आशीष बताया।

-->