IMG 20220107 150049

*Big Breking jashpur:-जिला कांग्रेस अध्यक्ष महिला नेत्री का तुगलकी फरमान,काम करो मेरा,नहीं तो,आऊंगी हरकत में,फिर मत बोलना बचाने,मेरा खुलवाया मंडी में मेरा काम नहीं करना पड़ेगा भारी,अब तक किसी को नहीं छोड़ी हूँ मैं,कलेक्टर,मंत्री की भी नहीं हैं,परवाह..सत्ता के चूर में बिना धान के पावती के लिए बनाया दबाव,नये उपकेंद्र में भाई, रिश्तेदारों को बनाया,कर्मचारी..,अवैधानिक काम के लिये बनाये गये दबाव का ऑडियो,वायरल..कांग्रेस नेत्री की करतूत के लिए..भाजपा के कद्दावर नेता ने कहा..यही है…भारत जोड़ो अभियान में राहुल गांधी के साथ कदम मिलाकर चल रही कांग्रेस नेत्री की हकीकत..!*

जशपुरनगर:- छत्तीसगढ़ जशपुर में एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है।जिसमें महिला के द्वारा धान खरीदी केंद्र के प्रभारी पर अवैधानिक बिना धान के पर्ची काटने का दबाव बनाया जा रहा है।मामले में भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते हुए भाजपा के कद्दावर नेता गणेश राम भगत ने उक्त मामले में सरकार को आड़े हाथों लिया है।

कांग्रेस नेत्री द्वारा धान उपार्जन केंद्र के एक कर्मचारी को फोन पर धमकाते हुए सुनाई दे रही हैं. बताया जा रहा हैं की उन्होंने इस कर्मचारी पर बिना धान खरीदे ही, धान खरीदे जाने का पर्ची देने के लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रही हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि समर्थन मूल्य में धान खरीदी के लिए अब एक दिन का समय ही शेष रह गया हैं. विधान सभा चुनाव कि तैयारी में जुटी कांग्रेस, धान खरीदी विशेष कर राजीवगांधी किसान न्याय योजना के तहत पंजीकृत किसानो को दिया जाने वाला बोनस को अपनी सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए, मतदाताओं को लुभाने में जुटी हुई हैं. ऐसे में कांग्रेस नेत्री का यह आडियो क्लिप, कांग्रेस के लिए नुकसान दायक साबित हो सकता हैं.

कांग्रेस नेत्री द्वारा साफ तौर पर कहा जा रहा है कि मेरा पावती का काम करो नहीं तो मैं अपने हरकत में आऊंगी फिर मुझे बचाने के लिये मत बोलना।

वारयल ऑडियो में साफ-साफ यह सुना जा रहा है कि कांग्रेस नेत्री अपने ही सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नियमों के विपरीत काम करने का दबाव बनाया जा रहा है।

जबकि उनकी जानकारी में अवैधानिक काम हो रहा है तो उसे रोकने के बजाय वह भी उस कार्य में शामिल होकर गलत कार्य करवाने के लिये दबाव बना रहीं है।

बताया जा रहा है कि किसी अन्य पंजीकृत किसान के नाम पर बिना धान पहुचाये ही टोकन की खरीदी करवाने के लिये दबाव बनाकर उसकी खरीदी के लिये दबाव बनाया जा रहा है।

आपको बता दें कि उनके वायरल ऑडियो में उनके द्वारा धान खरीदी केंद्र को अपने बलबूते स्थापित करने की बात कही जा रही है।

किसानों के लिये बेहतर सेवा कर रही कांग्रेस की सरकार की साख पर दाग लगाने वाली कांग्रेस नेत्री के ऑडियो वायरल ने हड़कंप मचा दिया है.इससे किसानों के साथ ही कांग्रेस सहित भाजपा नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया प्रकट की है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेशराम भगत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिले की कांग्रेस नेता के द्वारा मंडी कर्मचारी को फोन पर धमकाना प्रदेश में भ्रस्टाचार की पराकाष्ठा है यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पूरे प्रदेश में भ्रस्टाचार चरम पर है आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता इन्हें सबक सिखाएगी।

उन्होंने इसकी जांच कर कार्यवाही की बात कही है।

बताया जा रहा है कि यह वायरल ऑडियो वर्तमान जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री रत्ना पैंकरा का हैं.हालांकि ग्राउंडजीरो ई न्यूज इसकी पुष्टि नही करता है.लेकिन जिस तरह से ऑडियो वायरल हो रहा हैं.उससे कांग्रेस सरकार की छवि धूमिल हो रही है।

आपको बता दें कि इन दिनों सुश्री रत्ना पैंकरा राहुलगांधी के साथ भारत जोड़ो पदयात्रा में शामिल होकर खूब सुर्खियां बटोर रही है।
खासकर पंजाब और कश्मीर में राहुलगांधी के साथ उनका पोस्टर खूब चर्चित रहा है।

-->