Jashpur
*Big breaking jashpur:– रात भर इस क्षेत्र में दंतैल हाथी ने मचाया उत्पात, दो घरों को तोड़ा, फसलों को भी रौंदा, वन विभाग की टीम…….*
Published
10 months agoon
कांसाबेल, जशपुरनगर।बीती रात को जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जहां रात भर इस क्षेत्र में दंतैल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया,लोग दंतैल हाथी की कहर से लोग घरों से निकल कर भागने लगे,सबसे पहले इस हाथी को नकटीमुंडा, पतरतोरा क्षेत्र में देखा गया, अचानक इस दंतेल हाथी गांव में आ धमका ,गांव में हाथी की आने की सूचना मिलते ही लोगों में अफरा तफरी मच गई,वही दंतैल हाथी ने तीन घरों को तोड़ा,मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई थी,और इस दंतैल हाथी पर नजर बनाई हुई थी।वहीं रेंजर प्रभावती चौहान के निर्देश पर वन विभाग की टीम को मौके पर पहुंच कर लोगों को दंतैल हाथी सावधानी बरतने के साथ साथ सतर्क रहने की अपील जा रही थी।बताया जा रहा है की घटना बीती रात 8 बजे की है जहां दंतैल हाथी घरों को भी नुकसान पहुंचाया है।इसके बाद दंतैल हाथी 1 बजे पतरापाली की ओर निकल गया,जहां गरीयादोहर के बालेश्वर यादव के बाड़ी में लगे केला,बैगन के फसलों को रौंदते हुए हाथी पास के जंगल की ओर चला गया।